• img-fluid

    World Cup 2023 का दूसरा बड़ा उलटफेर, नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हराया

  • October 18, 2023

    धर्मशाला (Dharamshala)। विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) में इंग्लैंड के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम (South African team) भी उलटफेर का शिकार हुई है। मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के मैदान (Dharamshala ground) में खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में नीदरलैंड्स (Netherlands) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को 38 रन से हरा दिया है। बारिश से बाधित मैच में दोनों पारियों में 43 ओवर का मैच सुनिश्चित हुआ और नीदरलैंड्स ने निर्धारित ओवर में 245 रन बनाए जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका टीम 207 रन पर सिमट गई।


    246 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम शुरू से ही दबाव में नजर आई। बल्लेबाज न तो खुल कर शॉट खेल पा रहे थे और न ही आसानी से रन उन्हें मिल रहे थे। ऐसे में लगातार बढ़ते दबाव के बीच बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह ध्वस्त हो गया। ठीक-ठाक शुरुआत के बीच ओपनर क्विंटन डिकॉक और कप्तान तेम्बा बवूमा ने पहले विकेट के लिए 36 रन जोड़े लेकिन एक बार जो विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ तो अंत तक नहीं थमा। मार्करम एक और डुसेन चार रन बनाकर आउट हुए। क्लासेन और मिलर ने पांचवें विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी कर थोड़ी उम्मीदें जगाई, लेकिन क्लासेन के आउट होने के बाद मिलर अकेले पड़ गए। यानसेन नौ रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मिलर भी 43 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। कोट्जे 22 रन बनाकर आउट हुए तो रबाडा ने नौ रन का योगदान किया। इस तरह पूरी टीम 207 रन पर ढेर हो गई। नीदरलैंड्स के लिए लोगन वान बीक को तीन सफलता मिली। वहीं, पॉल वान मीकरेन, वान डर मर्वे और लीडे को 2-2 विकेट मिले।

    इससे पहले, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी नीदरलैंड्स की शुरुआत खराब रही। दक्षिण अफ्रीका ने डच टीम के पहले 4 विकेट महज 50 रन के भीतर झटक लिए। नीदरलैंड्स का मध्यक्रम भी नाकाम रहा और देखते ही देखते उसका स्कोर 140 रन पर 7 विकेट हो गया। जब इस टीम के लिए 200 का स्कोर भी मुश्किल लग रहा था, तब कप्तान स्कॉट एडवर्डस ने मोर्चा संभाला और 69 गेंद पर 78 रन की बेहतरीन पारी खेली। नौवें नंबर पर बैटिंग करने आए वान डर मर्व ने 29 और 10वें नंबर पर बैटिंग करने आए आर्यन दत्त ने 23 रन बनाकर अपने कप्तान का पूरा साथ दिया। इस तरह नीदरलैंड्स का स्कोर 245 रन पहुंच सका। दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी नगिडी, मार्को यानसेन और रबाडा ने दो-दो विकेट झटके, जबकि कोएट्ज और केशव महाराज के खाते में एक-एक सफलता रही।

    Share:

    सरकार हुडको में सात फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी

    Wed Oct 18 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्र सरकार (Central Government) हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (हुडको) (Housing and Urban Development Corporation -HUDCO) में सात फीसदी तक हिस्सेदारी (stake up to seven percent) बिक्री पेशकश (ओएफएस) के तहत बेचेगी। ये बिक्री न्यूनतम 79 रुपये प्रति शेयर के भाव पर की जाएगी। सरकार को इस बिक्री से करीब एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved