• img-fluid

    कोरबा में एसईसीएल की खदान धसी, आस-पास के गांव में दहशत बढ़ी

  • July 27, 2020

    कोरबा छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भारी बारिश के दौरान खदान धंसने से आस-पास के गांव में काफी दहशत बढ़ गई है। सूत्रों ने बताया है कि कोरबा जिले के ढेलवाडीह इलाके में एसईसीएल की खदान से लगी जमीन धंस गई है, जिससे खदान का दायरा भी काफी दूर तक फैल गया है, जिससे ग्रामीणों के लिए अब और ज्यादा खतरा बढ़ गया है। बताया गया है कि यह खदान सिंघानी परियोजना की है । सूत्र बताते हैं कि एसईसीएल की सिंघानी परियोजना की इस खदान मे जब भूस्खलन जैसा भयावह हादसा हुआ तब वहां सिंघानी परियोजना के कर्मचारी काम नहीं कर रहे थे। बताया जा रहा कि अगर खदान में काम के वक्त आसपास की जमीन धंसने का हादसा होता तो कई कर्मचारियों की जिंदगी खतरे में पड़ सकती थी। हादसे के वक्त खदान के आसपास किसी के ना होने से बड़ा हादसा टल गया है। खदान के आसपास की जमीन धंसने की जानकारी जैसे ही एसईसीएल के कर्मचारी और अधिकारियों को मिली तो अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गए हैं। कंपनी के अधिकारियों ने हादसे के कारण अब इस खदान के आसपास गांव वालों को नहीं आने की अपील की है। गौरतलब है कि इस खदान में काफी तादाद में बारिश का पानी भी भरा हुआ है, जिससे खतरा और ज्यादा बढ़ गया है।

    Share:

    उज्जैन में आज 8 कोरोंना संक्रमित मरीज़ और बढे

    Mon Jul 27 , 2020
    उज्जैन। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार उज्जैन में 8 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है।जिससे जिला उज्जैन में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 1141  है। वही आज दिनांक तक कुल 73 संक्रमित मरीज़ो की मृत्युु हो चुकी है। आज 17 मरीज़ ठीक होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 861 मरीज़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved