• img-fluid

    SEBI की चेतावनी : हाई रिटर्न का दावा करने वाली कंपनियों से रहें सावधान

  • February 14, 2024

    मुंबई (Mumbai)। बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने निवेशकों को ऐसी अनरजिस्टर्ड कंपनियों से सावधान रहने को कहा है, जो सुनिश्चित और हाई रिटर्न (high returns) का दावा करती हैं. सेबी ने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसी फर्जी कंपनियों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है. निवेशकों को इनसे बचकर रहना होगा. ये खुद को सेबी के साथ रजिस्टर होने का दावा भी करती हैं.

    सिक्योरिटीज मार्केट में निवेश से पहले पड़ताल करें
    सेबी ने निवेशकों से कहा है कि वह सिक्योरिटीज मार्केट में निवेश करने से पहले खुद अच्छे से जांच पड़ताल करें. सेबी के साथ रजिस्टर होने का दावा करने वाली कंपनी की भी जांच करें. यह वेरिफिकेशन सेबी की वेबसाइट से किया जा सकता है. इसके अलावा सेबी से संपर्क करके भी कंपनियों के बारे में जांच की जा सकती है. साथ ही निवेशकों को चेक करना चाहिए कि सेबी ने ऐसी कंपनी के खिलाफ क्या एक्शन लिया है.



    हाई रिटर्न के साथ पैसा डूबने की हाई रिस्क
    सेबी ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि हाई रिटर्न के साथ पैसा डूबने की हाई रिस्क जुड़ी होती है. ऐसा दावा करने वाली कंपनियां अक्सर लोगों का पैसा डुबा देती हैं. साथ ही यह कंपनियां लोगों के साथ फ्रॉड में भी लिप्त पाई गई हैं. सेबी के मुताबिक, सिक्योरिटी मार्केट में निश्चित रिटर्न की गारंटी नहीं दी जा सकती.

    फर्जी कंपनियां और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म कर रहे दावे
    सेबी ने पाया है कि ऐसी फर्जी कंपनियां और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म सेबी के फर्जी सर्टिफिकेट दिखाकर लोगों को फंसाती हैं. एक बार भरोसा जीत लेने के बाद यह लोग निवेशकों को हाई और सुनिश्चित रिटर्न की योजना बताते हैं. ऐसी योजनाएं अक्सर फर्जी निकलती हैं. इसलिए सेबी ने सलाह दी है कि ऐसे किसी भी दावे पर अपना पैसा न लगाएं.

    सेबी के साथ रजिस्टर कंपनियों के साथ ही पैसा लगाएं
    सेबी ने निवेशकों को कहा है कि निवेश के निर्णय लेते समय सावधान रहें. सोच समझकर अपना पैसा कहीं लगाएं. जांच के बाद सिर्फ सेबी के साथ रजिस्टर कंपनियों के साथ ही पैसा लगाएं. उन्हें सुनिश्चित एवं हाई रिटर्न के फर्जी दावों में नहीं फंसना चाहिए. इन गाइडलाइन का पालन करके निवेशक फाइनेंशियल लॉस और फर्जीवाड़े से बच सकते हैं.

    Share:

    Paytm कंपनी का दावा, चलते रहेंगे पेटीएम के QR कोड

    Wed Feb 14 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के सख्त एक्शन का सामना कर रहे पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं. आरबीआई ने पेमेंट्स बैंक पर 29 फरवरी से डिपॉजिट लेने की रोक लगा दी है. इसके चलते पेटीएम (Paytm) का इस्तेमाल कर रहे मर्चेंट्स संकट में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved