img-fluid

सेबी ने ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन को दी चेतावनी, जानें क्या है वजह?

January 08, 2025

नई दिल्ली। स्टॉक एक्सचेंजों (Stock Exchanges) को बिना सूचना दिए ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपने विस्तार योजना (Expansion plan) को सोशल मीडिया प्लैटफॅर्म एक्स (Social media platform) पर खुलासा किए जाने से सेबी (SEBI) खफा है। बाजार नियामक ने इसके लिए कंपनी को चेतावनी दी है। सेबी ने प्रशासनिक चेतावनी जारी कर कहा है, “यह सेबी (सूचीबद्धता दायित्व और प्रकटीकरण आवश्यकताएं) विनियम, 2015 (“LODR”) के अनुसार 2 दिसंबर, 2024 को स्टॉक एक्सचेंजों पर आपके खुलासे के संदर्भ में है, जिसमें 20 दिसंबर, 2024 तक आपकी कंपनी के स्वामित्व वाले स्टोर नेटवर्क के चार गुना विस्तार की योजना के बारे में जानकारी फैलाई गई थी।


सेबी ने लिखा है कि यह देखा गया है कि जबकि उपरोक्त जानकारी आपके द्वारा 2 दिसंबर, 2024 को दोपहर 1:36 बजे (BSE) और 1:41 बजे (NSE) स्टॉक एक्सचेंजों पर प्रसारित की गई थी। इसकी घोषणा आपके प्रमोटर और चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर श्री भाविश अग्रवाल द्वारा 2 दिसंबर, 2024 को सुबह 9:58 बजे एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पहले ही कर दी गई थी।

सेबी ने कहा है कि एलओडीआर के विनियमन 30(6)(ii) में यह निर्धारित किया गया है कि “सूचीबद्ध इकाई को सबसे पहले स्टॉक एक्सचेंजों को सभी घटनाओं या सूचनाओं का खुलासा करना होगा जो इस विनियमन के प्रावधानों के अनुसार महत्वपूर्ण हैं, यथाशीघ्र और किसी भी मामले में घटना या सूचना के घटित होने के बारह घंटे से अधिक नहीं, अगर घटना या सूचना लिस्टेड एंटीटी के भीतर से उत्पन्न हो रही है। यह देखा गया है कि उपर्युक्त जानकारी पहले स्टॉक एक्सचेंजों को नहीं बताई गई थी और स्टॉक एक्सचेंजों पर यथासंभव शीघ्र खुलासा नहीं किया गया था।

क्या था ऐलान
ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, भाविश अग्रवाल ने लिखा, “25 दिसंबर, क्रिसमस के दिन रिकॉर्ड 4,000 ओला इलेक्ट्रिक स्टोर्स का उद्घाटन! ‘सेविंग्स वाला स्कूटर’ अब हर शहर, कस्बे और तहसील में उपलब्ध होगा! अपने नजदीकी स्टोर पर आइए और इलेक्ट्रिक क्रांति का हिस्सा बनिए।”

Share:

Oscars 2025: ऑस्कर की रेस में शामिल हुईं ये 7 भारतीय फिल्में

Wed Jan 8 , 2025
मुंबई। अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने ‘ऑस्कर 2025’ (Oscars 2025) के लिए 323 फिल्मों की एक लिस्ट जारी की है। इनमें से 207 फिल्मों को ऑस्कर अवॉर्ड की बेस्ट फिल्म कैटेगरी की रेस में शामिल किया गया है। दिलचस्प बात ये है कि इस रेस में सात भारतीय फिल्मों का भी नाम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved