• img-fluid

    SEBI: निष्क्रिय और बिना दावे वाले म्यूचुअल फंड खातों का ऐसे पता लगाएगा नया पोर्टल

  • December 18, 2024

    नई दिल्ली। बाजार नियामक सेबी (Market regulator SEBI) ने म्यूचुअल फंड निवेशकों (Mutual fund investors) के लिए नई पहल शुरू करने जा रहा है। इसके तहत निष्क्रिय और बिना दावे वाले म्यूचुअल फंड (Mutual fund- MF) खातों का पता लगाने के लिए नया पोर्टल (New portal) आएगा। सेबी ने मंगलवार को इस नए प्लैटफॉर्म को विकसित करने का प्रस्ताव रखा और सात जनवरी तक इस पर सार्वजनिक टिप्पणियां मांगी हैं।


    सेबी के अनुसार, ‘म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट ट्रेसिंग एंड रिट्रिवल असिस्टेंट’ (MITR) नाम के प्रस्तावित सेवा प्लैटफॉर्म (पोर्टल) का विकास रजिस्ट्रार एवं ट्रांसफर एजेंट (RTA) करेगा। यह प्लैटफॉर्म निवेशकों को भूले हुए म्यूचुअल फंड निवेशों की खोज करने और मौजूदा मानकों के अनुरूप केवाईसी को अपडेट करने में मदद करेगा। इसी के साथ धोखाधड़ी से भुनाने के जोखिम को कम करने को सुरक्षा उपायों को शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

    यह प्लैटफॉर्म बिना दावे वाले म्यूचुअल फंड फोलियो में कमी लाने में मददगार बनेगा और एक पारदर्शी वित्तीय पारिस्थितिकी बनाने में योगदान देगा। इस प्लैटफॉर्म का प्रबंधन दो पात्र आरटीए – कंप्यूटरएज मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड (सीएएमएस) और केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड संयुक्त रूप से कर सकते हैं।

    कैसे काम करेगा प्लैटफॉर्म
    निष्क्रिय म्यूचुअल फंड खाते वे होते हैं, जिनमें पिछले 10 वर्षों से कोई लेन-देन नहीं हुआ है या निवेशक ने उस पर दावा नहीं किया है। सेबी ऐसे खातों का डाटाबेस तैयार करेगा, जिसे प्रस्तावित पोर्टल से जोड़ा जाएगा। निवेशक अपनी पहचान को वेरिफाई करके यहां अपने खोए हुए खाते का पता लगा सकेंगे।

    इसके लिए निवेशक को इस प्लेटफॉर्म पर लॉग इन करके अपने पैन नंबर या अन्य विवरण दर्ज करने होंगे। इसके बाद सिस्टम निष्क्रिय या बिना दावे वाले फोलियो की जानकारी प्रदर्शित करेगा।

    क्या होते हैं निष्क्रय खाते
    सेबी ने कहा कि म्यूचुअल फंड निवेशक कभी-कभी अपने निवेश पर नजर नहीं रख पाते हैं। इसकी वजह यह हो सकती है कि निवेश न्यूनतम केवाईसी ब्योरे के साथ भौतिक रूप में किया गया हो। इसके अलावा पैन, ईमेल आईडी या वैध पता उपलब्ध न होने से यह भी संभव है कि ये एमएफ खाते यूनिटधारक के एकीकृत खाता विवरण में दिखाई भी न दे रहा हो। इस तरह ये म्यूचुअल फंड खाते निष्क्रिय हो जाते हैं जो फर्जीवाड़ा कर भुनाए जाने के लिहाज से बेहद संवेदनशील हो जाते हैं।

    निवेशकों को ऐसे फायदा
    1. यह प्लेटफॉर्म निष्क्रिय और बिना दावे वाले फोलियो का केंद्रीकृत डेटाबेस तैयार करेगा।
    2. निवेशक अपने निवेशों को आसानी से ट्रैक कर सकेंगे, चाहे वे कितने पुराने क्यों न हों।
    3. यह सेवा डिजिटल होगी, जिससे निवेशक किसी भी समय अपने खाते की स्थिति जांच सकते हैं।
    4. निष्क्रिय खातों का उपयोग धोखाधड़ी के लिए किया जा सकता है। इस प्लेटफॉर्म से ऐसे जोखिम कम होंगे।
    5. बिना दावे वाले खातों में पड़ी राशि का उपयोग फिर से सक्रिय किया जा सकेगा।

    Share:

    तीन बच्चों की मां को कुंवारे लड़के से हुआ प्यार, भीड़ ने प्रेमी से भरवा दी मांग

    Wed Dec 18 , 2024
    पटना। बिहार के नवगछिया रेलवे स्टेशन (Navgachia Railway Station) पर एक अनोखी प्रेम कहानी (Unique love story) देखने को मिली. यहां पर भीड़ ने तीन बच्‍चों की मां की शादी एक कुंवारे लड़के से करा दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति महिला से पूछ रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved