img-fluid

SEBI करने जा रहा बड़ा बदलाव, ट्रेडिंग खाते को मोबाइल और सिम से लिंक करना होगा जरूरी

  • February 20, 2025

    नई दिल्ली। शेयर मार्केट (Share market) में निवेश करने वाले लोगों के डीमैट और ट्रेडिंग खातों (Demat and trading accounts) को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए सेबी (SEBI) बड़ा बदलाव करने जा रहा है। अब यूपीआई (UPI) की तर्ज पर ट्रेडिंग खाते को रजिस्टर्ड मोबाइल और सिम कार्ड से लिंक (Link to registered mobile and SIM card) करना जरूरी होगा। यह सिस्टम यूपीआई (UPI) की तरह सिम बाइंडिंग पर आधारित होगी, जहां निवेशक के विशेष क्लाइंट कोड, मोबाइल के आईएमईआई नंबर और सिम का वेरिफिकेशन जरूरी होगा। इसके बाद ही निवेशक अपने डीमैट खाते में लॉग इन कर पाएंगे और ट्रेडिंग कर सकेंगे।


    क्या होगा फायदा
    इससे सिम के जरिए धोखाधड़ी और डीमैट खाते में सेंधमारी तथा अनधिकृत लेनदेन को रोकने में मदद मिलेगी। शुरुआत में इस प्रणाली को 10 प्रमुख ब्रोकर कंपनियों पर लागू किया जाएगा। शुरू में यह वैकल्पिक होगी, लेकिन भविष्य में इसे सभी निवेशकों के लिए अनिवार्य किया जा सकता है।

    निवेशकों को मिलेगी अधिक जानकारी
    नए सिस्टम के तहत, निवेशकों को अपने खाते में लॉग-इन से जुड़ी पूरी जानकारी मिलेगी। यानी कब, कहां और किस मोबाइल उपकरण से लॉग इन किया गया, यह सब रिकॉर्ड रहेगा। इसके अलावा, निवेशकों को अस्थायी रोक, दूसरे मोबाइल उपकरण से लॉग-आउट करने, सौदे पर सीमा लगाने और तय करने की सुविधा भी मिलेगी।

    क्यूआर कोड से लॉग-इन कर सकेंगे
    नई सुरक्षा प्रणाली के लैपटॉप या डेस्कटॉप लॉगइन करने के लिए क्यूआर कोड का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही कुछ समय के लिए ही इसे एक बार लॉगइन किया जा सकता है। इसके बाद खुद ही खाता लॉग-आउट हो जाएगा।

    अभी ये करें सुरक्षा के उपाय
    NSDL के अनुसार, देश में 3.88 करोड़ एक्टिव डीमैट अकाउंट हैं और 99.32% पिनकोड में डीमैट अकाउंट धारकों की मौजूदगी है। डीमैट अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए कुछ जरूरी टिप्स हैं जैसे कि मजबूत पासवर्ड का यूज करें, रेगुलर स्टेटमेंट की जांच और विश्वसनीय डिपॉजिटरी का चयन करना। सेबी ने भी PoA (पावर ऑफ अटॉर्नी) के नियमों को सख्त किया है।

    Share:

    चीन में विरोध प्रदर्शन पर मिलती हैं क्रूर यातनाएं.. - तिब्बती कार्यकर्ता ने जिनेवा सम्मेलन में सुनाई आपबीती

    Thu Feb 20 , 2025
    जिनेवा। मानवाधिकार (Human rights) और लोकतंत्र के लिए 17वें जिनेवा शिखर सम्मेलन-2025 (17th Geneva Summit-2025) में वक्ताओं ने चीन, रूस, सऊदी अरब, बेलारूस, हांगकांग, वियतनाम और ईरान में मोषवाधिकारों के उल्लंघन पर प्रकाश डालो। चीनी अत्याचारों को लेकर तिब्बती कार्यकर्ता (Tibetan activist) व पूर्व राजनीतिक कैदी (Former Political Prisoner) नामकी ने उसे सताए जाने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved