• img-fluid

    सेबी ने एंकर इन्वेस्टर्स के लिए नियम बनाए आसान, ताकि एलआईसी आईपीओ के लिए खिंचे चले आएं निवेशक

  • May 01, 2022

    मुंबई। एलआईसी का आईपीओ (LIC IPO) आने से पहले सेबी ने एंकर निवेशकों (sebi rules for anchor investor) के लिए आसान नियमों को नोटिफाई किया है। इसके तहत एंकर निवेशकों के लिए उन्हें मिले शेयरों का लॉक-इन पीरियड 30 दिन कर दिया गया है। सेबी ने कहा कि 30 जून तक 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक के पब्लिक इश्यू के लिए यह नियम है। उम्मीद की जा रही है कि सेबी के इस कदम के चलते एलआईसी को और अधिक निवेशक मिलेंगे। यह देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ (India’s Biggest IPO) होगा।

    हाल ही में सेबी ने एंकर निवेशकों के लिए नियमों को थोड़ा सख्त किया था। इसके तहत 1 अप्रैल से के बाद से 10 हजार करोड़ रुपये से कम के किसी भी आईपीओ में एंकर निवेशकों को मिले 50 फीसदी शेयरों का लॉक इन पीरियड 90 दिन हो गया है। वहीं बाकी के 50 फीसदी शेयरों के लिए लॉक इन पीरियड 30 दिन है। 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक के आईपीओ के संदर्भ में एंकर निवेशकों के लिए यह नया नियम 1 जुलाई से लागू होगा। 1 अप्रैल से पहले तक आईपीओ को तहत किसी भी एंकर निवेशक को मिले शेयरों के लिए 30 दिन का लॉक-इन पीरियड था।


    बैंकर्स और वकीलों ने कहा है कि यह कदम एलआईसी के आईपीओ को संस्थागत निवेशकों के लिए और अधिक आकर्षक बनाना है। एंकर निवेशकों के लिए एलआईसी का आईपीओ 2 मई को खुलेगा। वहीं बाकी लोगों के लिए यह आईपीओ 4 मई से खुलेगा और 9 मई को बंद होगा। इस आईपीओ से सरकार 21 हजार करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, जिसके लिए वह एलआईसी में अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है।

    एलआईसी के आईपीओ के तहत शेयरों की कीमत का दायरा 902-949 रुपये तय किया गया है। इस पर रिटेल निवेशकों को 45 रुपये और पॉलिसीहोल्डर्स को 60 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। एलआईसी का वैल्युएशन अभी 6 लाख करोड़ रुपये आंका गया है।

    Share:

    रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा विमान ईंधन, एटीएफ कीमतों में 3.22 प्रतिशत की और बढ़ोतरी

    Sun May 1 , 2022
    नई दिल्ली। विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमतों में 3.22 प्रतिशत की और वृद्धि की गई है। इससे इसके दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। इस साल यानी 2022 में विमान ईंधन कीमतों में यह नौवीं बढ़ोतरी है। उल्लेखनीय है कि वैश्विक स्तर पर ऊर्जा की कीमतों में उछाल आया है, जिसका असर विमान ईंधन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved