• img-fluid

    चौतरफा घिरी सेबी चीफ माधवी पुरी बुच, अब आई ये खबर

  • September 06, 2024

    नई दिल्‍ली. हिंडनबर्ग (Hindenburg) के आरोपों के बाद बाजार नियामक सेबी (SEBI) चीफ (SEBI chief) माधवी पुरी बुच (Madhavi Puri Buch) चर्चा के केंद्र में बनी हुई हैं. एक के बाद एक आरोप इन पर लग रहे हैं. हालांकि अभी तक लगे सभी आरोपों को सेबी प्रमुख ने निराधार बताया है और सफाई पेश की है. माधवी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) पर हिंडनबर्ग आरोप (HindenBurg Report) से लेकर ICICI बैंक से सैलरी लेने और फिर कर्मचारियों के लिए टॉक्सिक वर्क कल्‍चर जैसे कई गंभीर आरोप लग चुके हैं. कांग्रेस माधवी पुरी से लगातार सेबी चीफ के पद से इस्‍तीफा देने की मांग कर रही है.



    अब एक नई खबर आई है कि सरकारी खर्चों पर निगरानी रखने वाली संस्‍‍था लोक लेखा समिति (PAC) ने इस साल अपने एजेंडे में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के प्रदर्शन की समीक्षा को शामिल करने का निर्णय लिया है.  रिपोर्ट के अनुसार, संसदीय समिति ने अपना एजेंडा अधिसूचित कर दिया है और समीक्षा प्रक्रिया के दौरान वर्तमान सेबी प्रमुख को तलब कर सकती है. ऐसे में देखा जाए तो सेबी प्रमुख माधवी पुरी बुच चौतरफा घिरती हुई नजर आ रही हैं.

    हिंडनबर्ग ने क्‍या लगाया था आरोप?
    हिंडनबर्ग का आरोप था कि अडानी ग्रुप के विदेशी फंड में सेबी चीफ माधवी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) और उनके पति की हिस्सेदारी है. रिपोर्ट में अडानी ग्रुप और सेबी के बीच मिलीभगत का भी आरोप लगाया था. हालांकि, सेबी चीफ माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच ने आरोपों को खारिज कर चुके हैं. बुच दंपति का कहना है कि कुछ भी नहीं छिपाया गया. आरोपों में कोई सच्चाई नहीं. वहीं, अडानी ग्रुप ने आरोपों को आधारहीन बताया और इसे मुनाफा कमाने और बदनाम करने की साजिश करार दिया था. इसी आरोप के बाद सेबी चीफ पर एक के बाद एक आरोपों का सिलसिला शुरू हुआ.

    कंस्‍टेंसी फर्म से रेवेन्‍यू कमाने का आरोप

    एक रिपोर्ट के मुताबिक, माधवी बुच ने अपने सात साल के कार्यकाल के दौरान एक कंसल्टेंसी फर्म से रेवेन्यू कमाना जारी रखा, जो संभावित रूप से नियामक अधिकारियों के लिए नियमों का उल्लंघन था. रॉयटर्स ने सार्वजनिक दस्तावेजों के रिव्यू के बाद ये रिपोर्ट जारी की थी. कुछ इसी से मिलता-जुलता आरोप हिंडनबर्ग ने भी लगाया था, जिसके बाद बुच ने कहा था कि कल्सटेंसी फर्म की जानकारी सेबी को दी गई थी. 2019 में उनके पति यूनिलीवर से रिटायर होने के बाद इस कंसल्टेंसी बिजनेस को संभाल रहे थे.

    सेबी चीफ रहते हुए ICICI बैंक से सैलरी लेने का आरोप
    कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि बुच ने 2017 से 2024 के बीच आईसीआईसीआई बैंक, आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल, ईएसओपी से 16.80 करोड़ रुपये हासिल किए थे. कांग्रेस का दावा था कि बुच ने सेबी चीफ रहते इतनी सैलरी नहीं पाई, जितनी कि उन्हें प्राइवेट बैंक से मिल रहे थे. हालांकि बैंक ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा था कि रिटायरमेंट के बाद उन्हें सैलरी नहीं दी जा रही थी, बल्कि रिटायरमेंट बेनिफिट दिए जा रहे थे.

    कर्मचारियों के लिए टॉक्सिक माहौल
    वित्त मंत्रालय को सेबी के 500 कर्मचारियों ने पत्र लिखा था कि माधबी पुरी बुच मीटिंग्स में चिल्लाती है और डांटती है. सेबी प्रमुख पब्लिकली बेइज्‍जती भी करती हैं. उनका आरोप था कि पिछले दो-तीन साल से सेबी में टॉक्सिक माहौल है. वर्क कल्‍चर खराब हो चुका है. कर्मचारियों ने वित्त मंत्रालय को यह लेटर 5 पन्‍नों में दिया था. वहीं बुधवार को सेबी ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की गई, जिसमें कर्मचारियों को ‘बाहरी तत्‍वों द्वारा गुमराह’ बताया गया, जिसे लेकर कर्मचारियों ने कर्मचारियों ने मुंबई में प्रदर्शन किया और माधवी पुरी बुच से इस्‍तीफे की मांग की है. इन सभी आरोपों के बाद सेबी प्रमुख माधवी पुरी बुच चौतरफा घिरती हुई नजर आ रही हैं.

    Share:

    गौतम गंभीर और राहुल द्रविड़ की कोचिंग में कितना अंतर, ऋषभ पंत बोले- गौती भाई अधिक…

    Fri Sep 6 , 2024
    नई दिल्‍ली । भारतीय टेस्ट टीम (Indian Test team)में वापसी की तैयारी कर रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant)ने हाल ही में गौतम गंभीर (gautam gambhir)और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)की कोचिंग में अंतर (Differences in coaching)बताया है। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म हो गया था, जिसके बाद हेड कोच की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved