img-fluid

SEBI ने रेटिंग एजेंसियों से अदाणी समूह के कर्ज का मांगा ब्योरा, अब तक 78% टूटे शेयर

February 23, 2023

नई दिल्ली। हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों के बाद से अदाणी समूह की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब बाजार नियामक सेबी ने क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों से अदाणी समूह की कंपनियों की ओर से लिए गए लोकल कर्ज और सिक्योरिटीज की रेटिंग्स की जानकारी मांगी है। उधर, 25 जनवरी, 2023 से अब तक अदाणी समूह के शेयरों में 78 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने रेटिंग एजेंसियों को सभी आउटस्टैंडिंग रेटिंग्स, अदाणी समूह के अधिकारियों के साथ कोई संभावित चर्चा और अपना नजरिया साझा करने का निर्देश दिया है। मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि बाजार नियामक शायद यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि अदाणी समूह की कई कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट की वजह से उसकी पूंजी की स्थिति और कर्ज भुगतान क्षमता पर कोई असर पड़ेगा या नहीं। हालांकि, इनमें अधिकांश जानकारियां पहले से ही सार्वजनिक हैं।


हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का अनुमान नहीं
एक बैंकर ने बताया, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट जारी हुए एक महीने हो चुके हैं। इसके आधार पर रेटिंग्स में बदलाव जैसी कार्रवाई का अनुमान नहीं है। ऐसे में रेटिंग एजेंसियां अदाणी की कंपनियों की रेटिंग्स में संशोधन के लिए शेयरों में आगे और गिरावट या किसी अन्य को आधार बनाएंगी।

सिर्फ विदेशी एजेंसियों ने ही घटाई है रेटिंग
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से अब तक सिर्फ एसएंडपी और मूडीज जैसी विदेशी रेटिंग एजेंसियों ने ही बाजार पूंजीकरण में गिरावट के कारण अदाणी समूह की कुछ कंपनियों के परिदृश्य को ‘स्थिर’ से ‘नकारात्मक’ किया है। वहीं, भारतीय एजेंसियों का मानना है कि अदाणी समूह अपने कुछ पूंजीगत खर्च की समीक्षा करेगा।

ओरिएंट सीमेंट ने अदाणी पावर से खत्म किया सौदा
सीके बिरला समूह की कंपनी ओरिएंट सीमेंट ने अदाणी पावर महाराष्ट्र के साथ सौदा खत्म कर दिया है। उसका कहना है कि अदाणी समूह इस सौदे के लिए जरूरी क्लीयरेंस पाने में नाकाम रहा। कंपनी ने बताया, अदाणी पावर ने इस सौदे को आगे नहीं बढ़ाने का अनुरोध किया है। हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अदाणी समूह के लिए यह इस तरह का तीसरा झटका है।

Share:

गाय की हत्या करने वाले आरोपियों के घर चला बुल्डोजर

Thu Feb 23 , 2023
  भोपाल। भोपाल (bhopal) के गांधी नगर (gandhi nagar) इलाके में गो हत्या ( murder)  के मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों के घर देर रात बुलडोजर (bulldozer) से ध्वस्त कर दिया गया। पिछले दिनों इरशाद ने दो साथियों के साथ मिलकर एक गाय (cow) की हत्या कर दी थी, जिसको लेकर इलाके में तनाव उत्पन्न […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved