img-fluid

सेबस्टियन बेज ने जीता एस्टोरिल ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब

May 03, 2022

एस्टोरिल। अर्जेंटीना के स्टार टेनिस खिलाड़ी (Argentine star tennis player) सेबस्टियन बेज (Sebastian Baez) ने एस्टोरिल ओपन का खिताब (Estoril Open title) जीत लिया है। खिताबी मुकाबले में बेज ने फ्रांसेस टियाफो (Frances Tiafo) को सीधे सेटों में हराकर अपना पहला एटीपी टूर खिताब जीता। अपने दूसरे टूर-लेवल फाइनल में खेल रहे 21 वर्षीय बेज ने टियाफो को 6-3, 6-2 से हराया।

खिताब जीतने के बाद बेज ने कहा, “यह एक शानदार जीत है। इस खिताब के लिए बहुत सी चीजें और बहुत सारे शब्द हैं, लेकिन मुझे लगता है कि सबसे अच्छा शब्द गर्व है।”

इस जीत के साथ ही बेज के एटीपी रैंकिंग में 40वें स्थान पर पहुंचने की उम्मीद है। वह पिछले सप्ताह अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 59वें स्थान पर पहुंचे थे।

बेज ने टूर्नामेंट के शुरूआती दौर में तीन पूर्व चैंपियनों जोआ सूसा, रिचर्ड गैस्केट और मौजूदा चैंपियन अल्बर्ट रामोस-विनोलस को हराकर फाइनल तक का सफर तय किया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

होल्गर रूने ने जीता बवेरियन इंटरनेशनल टेनिस चैंपियनशिप का खिताब

Tue May 3 , 2022
म्यूनिख। डेनमार्क के स्टार टेनिस खिलाड़ी होल्गर रूने (Denmark’s star tennis player Holger Rune) ने बवेरियन इंटरनेशनल टेनिस चैंपियनशिप (Bavarian International Tennis Championships) का खिताब जीत लिया है। खिताबी मुकाबले में बॉटिक वैन डे ज़ैंड्सचुल्प (botik van de zandschulp) के बीच मैच में रिटायर होने के बाद होल्गर ने अपना पहला एटीपी खिताब जीता। डचमैन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved