मुंबई (Mumbai) । महाराष्ट्र (Maharashtra) में सीट शेयरिंग (seat sharing) को लेकर एनडीए (NDA) के घटक दलों के बीच बातचीत जारी है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) ने उन सभी 13 मौजूदा सांसदों के लिए टिकट की मांग कर दी है जो महाराष्ट्र में बीजेपी (BJP) के साथ गठबंधन सरकार बनाने के लिए उनके साथ आए थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को मुंबई पहुंचे। सूत्रों ने कहा कि सह्याद्री राज्य अतिथि गृह में एक बैठक हुई। इसमें अमित शाह, एकनाथ शिंदे और उनके डिप्टी देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार ने भाग लिया।
सूत्रों ने कहा. “फडणवीस और पवार कुछ समय के लिए वहां थे। इसके बाद दोनों वहां से निकल गए। इसके बाद अमित शाह ने शिंदे के साथ बैठक की। शिंदे इस बात पर जोर दे रहे थे कि उनकी पार्टी के सभी मौजूदा सांसदों को टिकट दिया जाए। शाह ने उन्हें जमीनी हकीकत समझाने की कोशिश की। सीटों को लेकर चर्चा आज भी रहने की उम्मीद है।”
एक रिपोर्ट के मुताबिक, शिवसेना के सांसद अपनी पार्टी और भाजपा पर लगातार दबाव बना रहे हैं। उनका कहना है कि टिकट नहीं मिलने की सूरत में वे अपने इलाकों में भाजपा के उम्मीदवारों का प्रचार नहीं करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें पूर्व सांसद आनंदराव अडसुल, सांसद गजानन कीर्तिकर और पूर्व मंत्री रामदास कदम शामिल हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, अडसुल अमरावती से चुनाव लड़ना चाहते हैं। जबकि, महायुति इस सीट से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को उतारने के मूड में है। अडसुल ने कहा, ‘अमरावती लोकसभा सीट शिवसेना की है। ऐसे में मैं अमरावती से चुनाव लड़ूंगा। नवनीत राणा को जो चाहे वो कहने की आदत है। हमें उनकी तरह बात करने की आदत नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘अमरावती सीट भाजपा की कभी थी ही नहीं। भले ही राणा भाजपा में शामिल हो जाएं, लेकिन क्या उन्हें यह सीट मिलेगी? हम अपना दावा नहीं छोड़ेंगे। हम किसी भी हाल में यहां से चुनाव लड़ेंगे।’
वहीं, कीर्तिकर भी साफ कर चुके हैं कि शिवसेना के लिए 12 सीटों का प्रस्ताव स्वीकार्य नहीं है। भाजपा ने शनिवार को ही 195 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved