• img-fluid

    महाराष्ट्र में INDIA गठबंधन का सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय, बड़े भाई की भूमिका में उद्धव!

  • January 09, 2024

    मुंबई: शिवसेना (Shivsena) उद्धव गुट और कांग्रेस (Congress) के बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए सीटों के बंटवारे पर मंगलवार को दिल्ली में चर्चा होगी. बैठक कांग्रेस पार्टी के गठबंधन समिति के संयोजक मुकुल वासनिक के घर लगभग 4 बजे होगी जिसमें शिवसेना उद्धव गुट की तरफ से संजय राउत और विनायक राउत बैठक में हिस्सा लेंगे.

    इसके पहले शिवसेना उद्धव गुट ने संकेत दिए कि वह 23 लोकसभा की सीटों पर अपना दावा पेश करेगी. इतनी सीटो पर ही 2019 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ गठबंधन (alliance) में शिवसेना ने चुनाव लड़ा था. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस इतनी सीटें देने को तैयार नहीं है और वह खुद के लिए ज्यादा सीटें मांग रही है.


    शिवसेना उद्धव गुट की ताकत अब उतनी नहीं
    शिवसेना उद्धव गुट का तर्क है की भाजपा के साथ पिछले चुनाव में चूंकि वो 23 सीटों पर लड़ी थी जिसमें से 18 पर उसने जीत दर्ज किया था. इसलिए कम से कम इतने पर उसकी दावेदारी तो बनती ही है. हालांकि, एक तथ्य यह भी है कि शिवसेना में टूट के बाद 13 सांसद एकनाथ शिंदे के साथ चले गए हैं और आज के दिन शिवसेना उद्धव गुट की ताकत उतनी नहीं है जो पहले थी. कांग्रेस इसी बात का फायदा उठाना चाहती है.

    48 सीटों का बंटवारा इस तरह होगा?
    कांग्रेस 18 सीटें मांग रही है जबकि एनसीपी भी 18 सीटों पर दावा कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, 17-19 सीटें शिवसेना को जबकि 13-15 एनसीपी को, वहीं 12-14 सीट कांग्रेस को देने पर सहमति बन सकती है. एनसीपी के संबंध में हालांकि यह होगा कि उसे अपनी सीटों में से प्रकाश अंबेडकर, शेतकारी संगठन को 2-3 सीटें देनी होगी. महाराष्ट्र में कुल 48 सीटें लोकसभा की हैं.

    Share:

    यह है भारत की ताकत.., अपमान बदला सम्मान मेें

    Tue Jan 9 , 2024
    ऐसा मुखिया कहां से लाओगे…ऐसा नेतृत्व कहां से पाओगे, जिसके अपमान पर एक देश में तीन मंत्री हटा दिए जाते हैं …जिसके गुणगान पर बांग्लादेश में सत्ता के सितारे जगमगा जाते हैं… एक ही समय में हुए यह दो वाकये पूरी दुनिया में भारत की शक्ति का प्रमाण बन जाते हैं…हमारे देश के विपक्षी नेता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved