डेस्क। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होंगे, लेकिन अभी तक राज्य की मुख्य विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे का मामला हल नहीं हो पाया है। करीब 10 सीटों पर अभी भी विवाद जारी है। उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी 100 सीट से कम पर मानने को तैयार नहीं है, लेकिन कांग्रेस इतनी सीटें देने के लिए राजी नहीं है।
सीट बंटवारा फाइनल नहीं होने की वजह से संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय तय नहीं हो पा रहा है। सीट बंटवारा विवाद सार्वजनिक ना हो, इसलिए बुधवार दोपहर से एमवीए के कुछ नेताओं की मुंबई में गुप्त बैठक हो रही है। आज ही सीट बंटवारा फाइनल करने पर एनसीपी-एसपी अड़ी हुई है। जितेंद्र आव्हाड ने शरद पवार से मुलाकात कर मौजूदा डेडलॉक की पूरी जानकारी दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved