• img-fluid

    सीट बंटवारे में हो रही देरी से गठबंधन को होगा नुकसान : शिवानन्द तिवारी

  • September 27, 2020

    पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने भले ही तारीखों का एलान कर दिया है, लेकिन अभी तक किसी भी दल या गठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि महागठबंधन में सीटों के बंटवारे में देर होने से भारी नुकसान होगा।

    तिवारी ने कहा कि बिहार के चुनाव में अमूमन ऐसा होता रहा है कि नामांकन के पहले तक सीट फाइनल होता है, हालांकि यह सही नहीं है। शिवानंद तिवारी ने कहा कि यह केवल एक गठबंधन के साथ ही नहीं है। बिहार के सभी राजनीतिक दलों के गठबंधन के बीच कमोवेश यही नजारा है। तिवारी ने कहा कि राजनीति में सही नहीं होता है कि गठबंधन का जो आयाम है, वह देर से आए।

    रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के सम्बन्ध में पूछे गए सवाल पर शिवानंद तिवारी ने कहा कि लोग आजकल सिद्धांत की राजनीति नहीं करते हैं। जो राजनीति के लिए सही नहीं है। उपेंद्र कुशवाहा हों या कोई अन्य दल, सब अपने फायदे की बात सोचते हैं। एनडीए के अंदर अभी चिराग पासवान का ही यह तय नहीं है कि वह एनडीए के साथ चुनाव लड़ेंगे या किसी और घट बंधन की राह पकड़ेंगे। बता दें कि कल तेजस्वी यादव ने सीटों के बंटवारे को लेकर कहा था कि बिहार में किसी दल ने अभी सीटों का बंटवारा नहीं किया है। ऐसे में वह सीटों के बंटवारे को लेकर परेशान क्यों हो। समय पर सीटों का बंटवारा हो जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    अकाली दल ने एनडीए से दशकों पुराना नाता तोड़ा

    Sun Sep 27 , 2020
    चंडीगढ़। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सबसे पुराने और लम्बे समय से चले आ रहे सहयोगी शिरोमणी अकाली दल ने अब गठबन्धन से अलग होने का फैसला किया है। शिव सेना के बाद अकाली दल दूसरी पार्टी है , जिसने हाल ही में एनडीए को छोड़ा है। चंडीगढ़ में अकाली दल की कोर कमेटी की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved