• img-fluid

    झारखंड में BJP और AJSU के बीच सीट शेयरिंग तय, बैठक में बना ये फॉर्मूला

  • September 29, 2024

    डेस्क: झारखंड (Jharkhand) विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी (BJP) और आजसू (AJSU) के बीच सीट शेयरिंग (Seat Sharing) का फार्मूला लगभग तय हो चुका है. सूत्रों की माने तो देर रात अमित शाह (Amit Shah) के आवास पर हुई बैठक में आजसू के खाते 11 सीटे देने पर सहमति बनी. सीटों की घोषणा अगले एक दो दिन में कर दी जाएगी. कल यानी शनिवार शाम को इस मुद्दे पर आजसू प्रमुख सुदेश महतो, असम सीएम हिमन्त बिस्वा सरमा और गृहमंत्री अमित शाह के बीच बैठक हुई थी. फिर देर रात गृहमंत्री अमित शाह, हिमन्त बिस्वा सरमा और झारखंड के गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे की मुलाकात हुई.

    सूत्रों के मुताबिक, पहले आजसू डबल डिजिट में सीटें मांग रही थी. वह चाहती थी कि उसे 13 सीट मिले लेकिन बीजेपी उसे 8 सीट देना चाहती थी. मगर शनिवार देर रात हुई बैठक में आजसू को 11 सीट देने पर सहमति बन गई. गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के पहले आज आजसू प्रमुख सुदेश महतो और हिमंता बिस्वा सरमा की सीट शेयरिंग को लेकर अलग से बैठक हुई थी.


    असम के मुख्यमंत्री और झारखंड के सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कल इस बात की घोषणा की थी कि झारखंड में बीजेपी-AJSU और JDU मिलकर चुनाव लड़ेगी. औपचारिक घोषणा ‘पितृ पक्ष’ के बाद की जाएगी. उन्होंने ये भी कहा था कि 99 फीसदी सीटों पर बात फाइनल हो गई है जबकि बची हुई सीटों को लेकर चर्चा चल रही है, जो जल्द फाइनल हो जाएगी.

    2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और आजसू ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन पाई थी. आजसू ने अकेले ही 52 सीटों पर चुनाव लड़ा था. सभी 52 सीटों पर उसने अपने उम्मीदवार उतारे थे. मगर इसका नुकसान दोनों ही पार्टियों को हुआ था. 2014 के चुनाव परिणाम को नहीं दोहरा पाए और राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार बनी और बीजेपी को विपक्ष की भूमिका निभानी पड़ी.

    Share:

    इंदौर में बढ़ा नए वायरस इंफ्लूएंजा का संक्रमण

    Sun Sep 29 , 2024
    इंफ्लूएंजा-ए लोग मौसमी बुखार समझते हैं, लेकिन यह एक तीव्र श्वसन संक्रमण, दूसरों को प्रभावित कर सकता है 40 प्रतिशत मरीज नए वायरल से पीडि़त इंदौर। शहर (Indore) में बुखार (Fever) के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। दरअसल यह इंफ्लूएंजा वायरस (Influenza Virus) का संक्रमण है, जो खांसी एवं छींक की वजह से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved