• img-fluid

    सपा और कांग्रेस के बीच फाइनल हुआ सीटों का फॉर्मूला, वाराणसी से प्रत्याशी वापस लेंगे अखिलेश यादव

  • February 21, 2024

    वाराणसी: काफी लंबे समय से जारी बातचीत के बाद सपा और कांग्रेस के बीच सीटों का फॉर्मूला तय हो गया है. इसका ऐलान कभी भी हो सकता है. वाराणसी कांग्रेस के ही खाते में रहेगी. अखिलेश यादव यहां से अपना उम्मीदवार वापस लेंगे. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा, जल्द गठबंधन होगा, गठबंधन में कोई दिक्कत नहीं है.

    कांग्रेस आलाकमान ने अखिलेश की दी हुई सीटों पर आखिर में सिर्फ दो बदलाव मांगे. पहला- हाथरस सपा को वापस देकर सीतापुर दी जाए. सपा ने कांग्रेस की इस मांग को मान लिया. वहीं दूसरा ये कि बुलंदशहर या मथुरा में से एक सीट सपा ले ले और कांग्रेस को श्रावस्ती दे दें. इस पर सपा ने विचार करने की बात कही है. कांग्रेस आलाकमान अब संतुष्ट है. कभी भी समझौते का ऐलान हो सकता है. दोनों पार्टियों के बीच काफी दिनों से इसको लेकर जद्दोजहद चल रही थी. आखिरकार दोनों के बीच यह मसला सुलझ गया है.


    कांग्रेस की तरफ से मुरादाबाद सीट की डिमांड ड्रॉप
    बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी से आज बात की और फिर उन्होंने अखिलेश यादव से बात की है. कांग्रेस की तरफ से मुरादाबाद सीट की डिमांड ड्रॉप कर दी गई है. आगे का बातचीत कांग्रेस के यूपी प्रभारी और समाजवादी पार्टी के बीच जारी है. आज या कल में सीटों के बंटवारे का ऐलान हो सकता है. अखिलेश यादव शाम तक मुरादाबाद से लौट कर आ जाएंगे. उसके बाद फायनल राउंड की बातचीत संभव है. समाजवादी पार्टी ने वाराणसी से उम्मीदवार वापस लेने की बात कही है.

    गठबंधन के लिए आखिर तक बातचीत करेगी कांग्रेस
    कांग्रेस ने कहा था कि सीट शेयरिंग को लेकर वह आखिर तक समाजवादी पार्टी से गठबंधन करने की कोशिश करेगी. कांग्रेस का मानना है कि सामने बड़ी लड़ाई है इसलिए साथ जरूरी है. समझौता नहीं होने से दोनों को नुकसान है. कांग्रेस तो यूपी में सिफर पर है ही, मुख्य विपक्षी दल सपा भी धड़ाम होगी. मिलकर लड़ने से मोदी विरोध और अल्पसंख्यक मतदाता एकजुट होकर गठबंधन का साथ देंगे.

    Share:

    हाई कोर्ट की मनाही-सरकार बातचीत को तैयार, फिर भी दिल्ली कूच पर अड़े किसान

    Wed Feb 21 , 2024
    नई दिल्ली: आज हरियाणा-पंजाब को जोड़ने वाले शंभू बॉर्डर से किसान दिल्ली कूच मार्च फिर से शुरू कर दिया है. किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. आंदोलन को लेकर हरियाणा सरकार हाई कोर्ट भी पहुंची है. शंभू और खनौरी बॉर्डर पर ट्रैक्टरों और ट्रालियों को इकट्ठा न होने की गुहार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved