नागदा। सावन के पहले सोमवार को मानसून की पहली झड़ी ने लोगों को बड़ी राहत दी। शहर के सारे जलस्त्रोत रिचार्ज हो गए। कैचमेंट एरिया में बारिश की वजह से चंबल पानी लगातार बढ़ रहा है तो अब तक सूखे पड़े बनबना तालाब में पानी आ गया। लगातार बारिश की वजह से शहर की मुख्य सड़कों से लेकर गली-मोहल्लों की नालियां उफन गई। अलसुबह 5 बजे से बारिश शुरू हो गई। लगातार बारिश चलती रही। दोपहर 12 बजे कुछ समय के लिए बारिश हुई। इसके बाद फिर मूसलाधार बारिश शुरू हुई। लगातार बारिश की वजह से सड़कें जलमग्न हो गई। शाम 4 बजे बारिश का क्रम थम गया। प्रशासन से मिले आंकड़ों के अनुसार सुबह 5 से शाम 4 बजे तक 4.60 इंच बारिश दर्ज की गई है जो सीजन की रिकॉर्ड बारिश है। अब तक कुल 20.82 इंच बारिश हो चुकी है। पिछले साल इस अवधि में 9.25 इंच बारिश ही हुई थी। 11.57 इंच पानी ज्यादा गिरा है। तहसील में बारिश का औसत आंकडा 36 इंच है। जिसे पूर्ण करने के लिए 15.18 इंच बारिश की और जरुरत है।
मुख्य सड़कों पर जलजमाव, बनबना तालाब में आया पानी
लगातार बारिश की वजह से नगर पालिका के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी। जवाहर मार्ग, रामसहाय मार्ग, शेषशायी चौक, डॉ. दुबे वाली पट्टी, गुलाबबाई कॉलोनी, सिंधी गली आदि क्षेत्रों की मुख्य सड़कों की नालिया उफनने से गंदा पानी सडक़ों पर पसर गया, वहीं दूसरी तरफ 141 एमसीएफटी क्षमता बनबना तालाब में भी पानी आ गाया है। अब तक रुक-रुककर बारिश की चलते तालाब भर नहीं पाया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved