img-fluid

बिहार में चल रहा पुल-पुलिया गिरने का मौसम.., एक दिन में ध्वस्त हो गए पांच पुल

July 04, 2024

पटना (Patna)। बिहार (Bihar) में इन दोनों ऐसा लगता है कि पुल-पुलिया गिरने (bridge collapse) का मौसम चल रहा है. गनीमत यह है कि कोई पुल-पुलिया जैसे ही गिरने की कगार पर पहुंचता है, स्थानीय लोगों को इस बात की जानकारी हो जा रही है और कोई बड़ा हादसा नहीं हो रहा है. लगभग रोज बिहार में क्या नए, क्या पुराने या क्या निर्माणाधीन, पुल एक-एक करके जल समाधि ले रहे हैं और इसी कड़ी में बुधवार को तो हद ही हो गए जब राज्य के दो जिलों सीवान और छपरा (Two districts Siwan and Chhapra) में एक ही दिन में पांच पुल ध्वस्त (five bridges collapsed) हो गए।


40 साल पुराना पुल टूटा
एक तरफ जहां सीवान में तीन पुल ध्वस्त हो गए तो वहीं छपरा में दो पुलों ने जल समाधि ले ली. सीवान में पुल टूटने की पहली घटना महाराजगंज अनुमंडल के देवरिया गांव में घटी जहां गंडक नदी पर बना पुल का एक पिलर धंस गया और पुल टूट गया. बताया जा रहा है कि यह पल तकरीबन 40 साल पुराना था।

पुल टूटने की दूसरी घटना महाराजगंज प्रखंड के तेवता पंचायत में घटी. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पुल 5 साल पहले ही बनाया गया था. पुल टूटने की तीसरी घटना भी महाराजगंज के धम्ही गांव में घटी।

छपरा में भी धराशायी हुए पुल
वहीं छपरा जिले में भी पुल टूटने की पहली घटना घटी. गंडक नदी पर स्थित जनता बाजार इलाके में पहला पुल टूटा. वहीं दूसरा पुल एक किलोमीटर दूर टूटा. ग्रामीणों ने बताया कि जो दूसरा पुल छपरा जिले में टूटा वह तकरीबन 100 साल पुराना था और अंग्रेजों के जमाने में बनाया गया था।

बिहार में लगातार धराशायी हो रहे पुलों को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोला है. तेजस्वी ने सरकार से सवाल पूछा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पूरे मामले पर चुप क्यों है और साथ ही साथ दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी कहीं नजर नहीं आ रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने उठाए सवाल
तेजस्वी यादव ने कहा, ‘बिहार में 6 दलों वाली डबल इंजन सरकार के लिए यह विचित्र स्थिति है कि 15 दिन में हजारों करोड़ के 10 पुल गिरने के बाद भी उन्हें विपक्ष को दोषी ठहरने के लिए कोई बहाना नहीं मिल रहा है.’ गुरुवार को सीवान और छपरा में पांच पुल पुलिया टूटने से पहले पिछले दो सप्ताह में अररिया, सीवान, मोतिहारी, किशनगंज और मधुबनी में कुल 6 पुल पुलिया पहले ही ध्वस्त हो चुके हैं।

बता दें कि 18 जून को अररिया में 12 करोड़ की लागत से बकरा नदी के ऊपर बना रहा पुल ध्वस्त हो गया था. इसके बाद 22 जून को सीवान में गंडक नदी पर बना पुल गिर गया. बताया जाता है कि यह पुल तकरीबन 40-45 साल पुराना था। इसके बाद 23 जून को पूर्वी चंपारण में लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से बन रहा पुल ध्वस्त होने का मामला सामने आया. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पुल के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था और इसी वजह से पुल गिर गया।

27 जून को बिहार के किशनगंज में भी कंकाई और महानंदा नदी को जोड़ने वाली एक छोटी सहायक नदी पर बन रहा पुल ध्वस्त हो गया. इसी दिन मधुबनी जिले में भी एक पुल टूट गया था. इसके बाद 30 जून को भी किशनगंज में एक और पुल टूट गया था।

Share:

AAP ने की हरियाणा विधानसभा में अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी, जानें क्या बोले प्रदेश अध्यक्ष

Thu Jul 4 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। कांग्रेस के साथ गठबंधन (Alliance with Congress.) के तहत लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) लड़ने के बाद अब आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) आगामी हरियाणा विधानसभा (Haryana Assembly) में अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में है. आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने इस संबंध में कहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved