• img-fluid

    आपको महंगा पड़ सकता Google पर ये चीजें सर्च करना, एक छोटी गलती बन जाएगी बड़ी मुसीबत

  • November 24, 2022

    नई दिल्ली। Google काफी पॉपुलर Search Engine है. इसका इस्तेमाल इंटरनेट चलाने वाले ज्यादातर लोग करते हैं. Google Search से यूजर किसी विषय पर सर्च कर सकते हैं. इससे यूजर्स को खाना पकाने से लेकर लेटेस्ट न्यूज तक को सर्च कर सकते हैं. लेकिन, कई बार गूगल सर्च आपको महंगा भी पड़ सकता है.

    Google Search का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. इस पर कई टर्म्स को सर्च करने से बचना चाहिए. ऐसा करना आपको जेल की हवा तक खिला सकता है. यानी केवल गूगल सर्च करने से आप भारी परेशानी में फंस सकते हैं.


    चाइल्ड पॉर्न
    आपको भूल कर भी चाइल्ड पोर्नोग्राफी गूगल पर नहीं सर्च करनी चाहिए. भारत में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के लिए काफी सख्त कानून है. भारत में POCSO एक्ट 2012 के सेक्शन 14 के तहत चाइल्ड पॉर्न देखना, बनाना और अपने पास सुरक्षित रखना अपराध की श्रेणी में आता है. इससे आपको जेल जाने की भी नौबत आ सकती है.

    बम बनाने का तरीका
    बम बनाने का तरीका कभी भी गूगल पर सर्च ना करें. कई बार लोग उत्सुक होकर इसे सर्च कर लेते हैं और बाद में परेशानी में फंस जाते हैं. इसको सर्च करने से आप सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर आ सकते हैं. बम बनाने का तरीका सर्च करने पर आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.

    पाइरेटेड मूवी
    मूवी के पाइरेटेज वर्जन को काफी लोग डाउनलोड करते हैं. लेकिन, ऐसा करना अपराध की श्रेणी में आता है. इस वजह से ऐसा करने वाले यूजर पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है. हमारी सलाह रहेगी ऐसा करने आप परहेज करें.

    बैंक कस्टमर केयर नंबर
    Google Search के जरिए बैंक कस्टमर केयर नंबर को कभी भी ना खोजें. इससे लेने के देने पड़ सकते हैं. कई बार फ्रॉडस्टर्स फेक बैंक नंबर को लिस्ट कर देते हैं. गूगल पर सर्च इंजन टूल की मदद से उसे सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर दिखाया जाता है.

    जब आप इन नंबर पर कॉल करेंगे तो फोन सीधे फ्रॉडस्टर को लगता है. इसके बाद वो आपसे पर्सनल डिटेल्स की जानकारी लेकर आपके साथ फ्रॉड कर सकते हैं. ऐसे में बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट से ही कस्टमर केयर का नंबर प्राप्त करें.

    Share:

    108 MP कैमरे के साथ भारत में इस दिन लॉन्‍च होगी Realme 10 Pro सीरीज, कंपनी ने किया कंफर्म

    Thu Nov 24 , 2022
    नई दिल्ली । स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने हाल ही चीन में Realme 10 Pro series पेश की है जिसके तहत Realme 10 Pro+ और Realme 10 Pro स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं और अब भारत में Realme 10 Pro series की लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। Realme 10 Pro series को भारत में 8 दिसंबर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved