img-fluid

नर्मदा में लापता हुए छात्र की तलाश में दोबारा सर्च अभियान

  • June 18, 2024

    इंदौर। कल दोस्तों के साथ ओंकारेश्वर घूमने गया एसजीएसआईटीएस का छात्र पार्थ अग्रवाल निवासी ग्वालियर के पास सेल्फी लेने के चक्कर में नर्मदा नदी में गिर गया था। उसकी तलाश में पुलिस और गोतोखारों की टीमों ने देर रात तक सर्च अभियान चलाया, लेकिन उसका पता नहीं चला। आज सुबह दोबारा गोताखोरों की टीमें उसकी तलाश में जुट गई हैं।


    बताया जा रहा है कि पार्थ साथियों के साथ पुराना झूला पुल के पास चक्रवर्ती घाट के पास बैठकर सेल्फी लेने के चक्कर में पानी में गिर गया। कल गोताखोरों की टीम ने पार्थ की तलाश में कई घटों अभियान चलाया। उधर, पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की तो पता चला कि जहां पार्थ गिरा वहां कितना गहरा पानी है इस बारे में आज तक कोई नहीं बता सका। जब ओंकारेश्वर बांध का पानी रोका जाता है उस दौरान भी यहां गहरी खाई होने के चलते पानी रहता है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि यहां जो भी डूबता है उसका शव तीसरे दिन फूलकर ही बाहर आता है। हालांकि गोताखोर अपनी ओर से पार्थ की तलाश में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

    Share:

    इंदौर राउंड टेबल द्वारा बनवाए और चार नए क्लास रूम

    Tue Jun 18 , 2024
    इन्दौर। राउंड टेबल (Round Table) इंडिया (India) द्वारा चलाए जा रहे शिक्षा अभियान (Education campaigns) के तहत चार (Four) और नए क्लास (new class) रूम बनवाए गए हंै। आज स्कूल खुलने के पहले इनका आधिकारिक रूप से लोकार्पण किया गया। 44 लाख रुपए लगाकर बनाए गए इन क्लास रूम में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं दी गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved