img-fluid

फुटेज से जेवर चुराने वाली महिलाओं की तलाश

June 09, 2024

  • आने-जाने के रास्ते के कैमरे खंगाल रही है पुलिस

इन्दौर। सराफा क्षेत्र में आए दिनों ग्राहक बनकर आने वाली महिलाएं जेवर उड़ाकर ले जाती हैं। एक बार फिर 150 ग्राम सोने की लटकन लेकर दो महिलाएं चंपत हो गईं। अब पुलिस फुटेज से उनकी तलाश कर रही है। उनके आने-जाने के रास्ते का पता लगाने के लिए कैमरे खंगाल रही है। पुलिस को इस मामले में भी राजगढ़-ब्यावरा की गैंग पर शक है। सराफा, तुकोगंज, परदेशीपुरा और शहर में जहां भी ज्वेलर्स की दुकाने हैं, वहां आए दिनों ग्राहक बनकर जेवर उड़ाने के मामले सामने आते रहते हैं। कई मामलों में महिला-पुरुष आरोपी होते हैं तो ज्यादातर में महिलाएं ही घटना को अंजाम देती हैं।

ऐसी वारदातें ज्यादातर राजगढ़-ब्यावरा का गिरोह करता है। दो दिन पहले सराफा में ज्वेलर्स प्रदीप जैन की दुकान से दो महिलाएं 150 ग्राम सोने के लटकन का झोला चुराकर ले गई थीं। दुकान में लगे कैमरे में वारदात कैद हो गई है। अब सराफा पुलिस फुटेज से उनकी तलाश कर रही है। बताते हैं कि रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं, ताकि वे किस गाड़ी से आर्इं और कहां गईं, यह पता चल सके। इसके पहले भी दो महिलाएं यहां से जेवर लेकर चंपत हुई थीं। ये रिक्शा से आई थीं और गंगवाल बस स्टैंड पर गई थीं। इसके अलावा सराफा पुलिस ने कुछ माह पहले भोपाल की लेडी डॉन और उसकी महिला सहयोगी को पकड़ा था। ये भी एक ज्वेलर्स के यहां से वारदात कर चंपत हुई थीं। ये तो स्कूटी से ही भोपाल से इंदौर पहुंची थीं। इस मामले में भी पुलिस को राजगढ़-ब्यावरा की गैंग पर शक है। इसके चलते वहां की पुलिस को उनके फुटेज भेजे गए हैं।

Share:

प्रताप पराक्रम यात्रा में नजर आया राजपूतों का शौर्य, केसरिया पगड़ी पहनकर शामिल हुए राजपूत

Sun Jun 9 , 2024
महाराणा प्रताप जयंती और महाराजा छत्रसाल जयंती पर निकली विशाल वाहन यात्रा इन्दौर। वीर महाराणा प्रताप की जय… वीर बुंदेला महाराज छत्रसाल की जय… की गूंज के साथ करणी सेना भारत और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा इंदौर ने आज महाराणा प्रताप जयंती और वीर बुंदेला महाराज छत्रसाल की जयंती पर विशाल प्रताप पराक्रम यात्रा निकाली। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved