• img-fluid

    भूमाफियाओं के घर रातभर तलाश, न मद्दा मिला न दूसरे गुर्गे

  • February 19, 2021

    भूमाफियाओं के नए मोबाइल नंबर परिजनों से लिए… अब साइबर की टीम भी खोज करेगी
    इंदौर। प्रशासन द्वारा भूमाफियाओं (Land mafia) के खिलाफ परसों रात हुई एफआईआर के बाद फरार हुए भूमाफियाओं (Land mafia) की तलाश में देर रात को एक बार फिर छापेमार कार्रवाई की गई, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली। जिन-जिन भूमाफियाओं के घर छापे मारे, उनमें से एक भी नहीं मिला। पुलिस उनके नए मोबाइल नंबर (mobile number) लेकर आई और उसे ट्रेसिंग पर डाला है।


    खजराना टीआई दिनेश वर्मा (Dinesh Verma), विजयनगर टीआई तहजीब काजी (Tehzeeb Qazi) और एमआईजी टीआई विनोद दीक्षित  (Vinod Dixit) सहित करीब 25 पुलिसवाले भूमाफिया दीपक सिसौदिया, रमेश जैन, रामसेवक और नसीम हैदर के घर पहुंचे। यहां इनके परिजन मिले, जिन्होंने पुलिस को इनके बारे में कोई जानकारी नहीं दी। सभी के परिजन पहले से रटा-रटाया जवाब देते नजर आए। हालांकि पुलिस ने इन भूमाफियाओं के अलग-अलग मोबाइल नंबर घरवालों से लिए। अब यह नंबर साइबर पुलिस को ट्रेसिंग पर दिए गए हैं, ताकि उन्हें ट्रेस किया जा सके। इनके कुछ खास साथियों की भी पुलिस जानकारी खंगाल रही है। कुछ के परिजनों को खजराना, विजयनगर और एमआईजी थाने में बैठाया है, ताकि भूमाफियाओं की गिरफ्तारी का दबाव बनाया जा सके। इस मामले में मुकेश खत्री सहित एक अन्य माफिया गिरफ्त में है।

    Share:

    RBI लगाने जा रहा है Digital Payment पर कड़े नियम

    Fri Feb 19 , 2021
    मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेमेंट सिक्योरिटी के नियमों को और कड़ा कर दिया है। इसकी वजह बढ़ रहे ऑनलाइन फ्रॉड (Online Payment Frauds) हैं। RBI ने डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) के सिक्योरिटी कंट्रोल के मामले में बैंकों व अन्य रेगुलेटेड एंटिटीज को थर्ड पार्टी द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले पेमेंट ऐप्स के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved