भूमाफियाओं के नए मोबाइल नंबर परिजनों से लिए… अब साइबर की टीम भी खोज करेगी
इंदौर। प्रशासन द्वारा भूमाफियाओं (Land mafia) के खिलाफ परसों रात हुई एफआईआर के बाद फरार हुए भूमाफियाओं (Land mafia) की तलाश में देर रात को एक बार फिर छापेमार कार्रवाई की गई, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली। जिन-जिन भूमाफियाओं के घर छापे मारे, उनमें से एक भी नहीं मिला। पुलिस उनके नए मोबाइल नंबर (mobile number) लेकर आई और उसे ट्रेसिंग पर डाला है।
खजराना टीआई दिनेश वर्मा (Dinesh Verma), विजयनगर टीआई तहजीब काजी (Tehzeeb Qazi) और एमआईजी टीआई विनोद दीक्षित (Vinod Dixit) सहित करीब 25 पुलिसवाले भूमाफिया दीपक सिसौदिया, रमेश जैन, रामसेवक और नसीम हैदर के घर पहुंचे। यहां इनके परिजन मिले, जिन्होंने पुलिस को इनके बारे में कोई जानकारी नहीं दी। सभी के परिजन पहले से रटा-रटाया जवाब देते नजर आए। हालांकि पुलिस ने इन भूमाफियाओं के अलग-अलग मोबाइल नंबर घरवालों से लिए। अब यह नंबर साइबर पुलिस को ट्रेसिंग पर दिए गए हैं, ताकि उन्हें ट्रेस किया जा सके। इनके कुछ खास साथियों की भी पुलिस जानकारी खंगाल रही है। कुछ के परिजनों को खजराना, विजयनगर और एमआईजी थाने में बैठाया है, ताकि भूमाफियाओं की गिरफ्तारी का दबाव बनाया जा सके। इस मामले में मुकेश खत्री सहित एक अन्य माफिया गिरफ्त में है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved