इंदौर। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 5 दिन बाद शुरू होना है। अभी भी गणित, अंग्रेजी एग्रीकल्चर जैसे विषयों के लिए मूल्यांकनकर्ताओं को तलाशा जा रहा है। साथ ही ऐसे मूल्यांकनकर्ता जो इस कला में माहिर है, उन शिक्षकों के साथ आला अधिकारी कार्य के अंतिम चरण की चर्चाए भी कर रहे हैं, ताकि काम फास्ट ट्रैक पर किया जा सके।
माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन इस बार और ज्यादा सख्त और पारदर्शी बनाने के लिए प्रदेश के हर मूल्यांकन केंद्र पर अत्याधुनिक कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें आवाज भी सुनाई देगी। इंदौर जिले में मालव कन्या उ मा वि को केंद्र बनाया गया है, यहां पर प्रतिदिन 20 से 25 हजार उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने का लक्ष्य रखा गया है, पहले चरण में 80 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाना है, शिक्षा विभाग के अधिकारियों की माने तो 2200 मूल्यांकनकर्ताओं की आवश्यकता बनी हुई है। फिलहाल 800 मूल्यांकनकर्ताओं कि ड्यूटी लगाई जा चुकी है। जिले में गणित अंग्रेजी और एग्रीकल्चर विषय के मूल्यांकनकर्ताओ को तलाशा जा रहा है भोपाल से भी इस मामले में राय मशवरा करने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा की इन विषयों की अतिरिक्त कॉपियां किसी और जिले में भेजी जाए ।
निजी स्कूल संचालक जोड़ तोड़ में
परीक्षा से पहले निजी स्कूल के बच्चों के लिए चुनिंदा परीक्षा केंद्र बनवाने से लेकर उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन तक निजी स्कूल संचालकों का अपना काकस बना हुआ है, परीक्षाएं तो अगले 5 से 6 दिनों में पूरी हो जाएगी। अब उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन मैं भी इनकी जोड़-तोड़ जारी है निजी स्कूल संचालकों के पसंद के शिक्षकों को मूल्यांकन केंद्र तक पहुंचाने कवायत कितनी सफल होती है। यह तो अब आने वाला समय ही बताएगा लेकिन इस बात से अधिकारी भी अनजान नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved