इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में हुई डकैती और मल्हारगंज क्षेत्र में व्यापारी की डिक्की से लाखों रुपए उड़ाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया, लेकिन दोनों मामलों में पुलिस को गैंग के नौ-नौ सदस्यों की तलाश है। इसके चलते पुलिस टीम ने वहां डेरा डाल रखा है।
कुछ दिन पहले एरोड्रम क्षेत्र में सीए निखिल चोपड़ा के घर डकैती हुई थी। उनके परिवार के आरोपी ने ही डकैती डाली थी। पुलिस ने मामले में छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। ये लोग दो गाड़ी में आए थे। पुलिस को मामले में अभी भी नौ आरोपियों की तलाश है। इसके चलते एक टीम वहां डेरा डाले हुए है, लेकिन सभी आरोपी गांव से फरार हैं। इनकी कॉल डिटेल के आधार पर लोकेशन का पता लगाया जा रहा है। वहीं मल्हारगंज थाना क्षेत्र में निलेश जैन नामक व्यापारी की डिक्की से बदमाश पांच लाख रुपए उड़ा ले गए थे। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने मामले में गुजरात के सारानगर की गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में भी पुलिस को गिरोह के नौ और लोगों की तलाश है। इन लोगों ने इंदौर में लॉकडाउन के पहले भी ऐसी ही एक और घटना की थी। वहीं इस घटना के दो दिन पहले भी एक वारदात की। इसके चलते इनकी तलाश में भी एक टीम गुजरात में डेरा डाले हुए है, लेकिन यहां भी सभी आरोपी फरार हैं। यह गिरोह तीन साल पहले भी इंदौर में बैंक मैनेजर से दस लाख की लूट और गाड़ी की डिक्की से रुपए उड़ाने की दो घटनाओं में पकड़े गए थे। गिरोह के सरगना सूर्या और लखन नामक दो भाई हैं, जो देशभर में वारदातों को अंजाम देते हैं। यहां जब इंदौर की टीम पहुंची थी तब कई और शहरों की पुलिस भी उनकी तलाश में यहां आई हुई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved