4 अलग-अलग एफआईआर दर्ज, पुरे गांव को बनाया पुलिस छावनी
इंदौर। समीपस्थ गौतमपुरा के अंतर्गत चांदनखेड़ी में कल राम मंदिर धन संग्रहण निधि के जनजागरण अभियान के तहत निकाली गई रैली पर अचानक हुए पथराव के बाद हुए उपद्रव के बाद रात भर गांव में तनाव पूर्ण स्थिति बनी रही। पुलिस ने जहां एक और इस मामले में चार अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है। वहीं 27 उपद्रवियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया है। इन पर शाम को दर्ज हुआ था। बताया जा रहा है कि गोली लगने से एक शख्स घायल हुआ है, पुलिस ने गोली चलाने वालें 4 लोगों को भी पकड़ लिया है। इस मामले को लेकर गौतमपुरा थाना प्रभारी और एसडीपीओ को हटा दिया गया है।
कल पथराव और गोली चलने के घटना में एक ही परिवार के पांच लोग तो एक अन्य जो की दूसरे पक्ष का था को घायल अवस्था में इंदौर के एमवाय अस्पताल तो निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जिनको लेकर भी अस्पताल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। दरअसल कल जब पथराव हुआ था, उस समय एसपी महेश जैन ने मौके को भांपते हुए उपद्रवियों पर लाठियां भांजने को कहा तब जाकर मामला शांत हुआ। उपद्रवी मौके से इधर उधर हुए। बताया जा रहा है कि कुछ उपद्रवियों ने एक घर में आगजनी की कोशिश भी की थी, जिसे बुझाने पहुंचे युवक को गोली लगी है। उधर यह बात भी सामने आ रही है कि गांव के दो परिवारों के बीच जमीन को लेकर भी विवाद चल रहा था। हमले में वो लोग भी शामिल है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि जमीनी विवाद वाले लोगों के कारण तो मामला उग्र नही हुआ। चांद खेड़ी में कल से ही धारा 144 लगा दी गई है, पूरा पुलिस बल वही भेजा गया है। लोगों को घरों में रहने कि हिदायत दी जा रही है। पुलिस संदिग्धों के घरों में तलाशी अभियान भी चला रही है। जो अफवाह उड़ाने की कोशिश कर रहा है उसे सीधे थाने ले जाया जा रहा है। उधर गौतमपुरा में हुए झगड़़े को देखते हुए इंदौर के सभी थानों में रात को पुलिस बल को रोका गया। थानों ही उन्हें सुलाया गया यह क्रम आने वाले कुछ दिनों तक लागू रहेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved