• img-fluid

    छतों पर चल रहे रेस्टोरेंट-बार सील होना शुरू, बड़ी होटलों पर भी होगी कार्रवाई; अग्निशमन व्यवस्थाओं से कोई समझौता नहीं

  • April 17, 2024

    इंदौर। अभी गर्मी के चलते शहर के कई स्थानों पर लगातार आगजनी की घटनाएं हो रही है। कल मालवा मिल बेकरी गली में घनी बस्ती में एक बड़ा अग्रिकांड टल गया, तो उसके एक दिन पहले एबी स्थित मचान रेस्टोरेंट में आग लग गई थी, तो कल एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में भी विस्फोट हो गया। कलेक्टर आशीष सिंह का स्पष्ट कहना है कि अग्रिशमन से संबंधित व्यवस्थाओं में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पटाखा फैक्ट्री विस्फोट की भी मजिस्ट्रियल जांच कराई जा रही है।

    दूसरी तरफ छतों पर चल रहे रेस्टोरेंट-बार की जांच के बाद अनियमितताएं पाए जाने पर उन्हें सील किया जा रहा है। कल कैलोदकर्ताल स्थित होटल रॉयल इम्पेरिया के अलावा विजय नगर चौराहा पर स्थित स्काई हाउस बार रेस्टोरेंट को भी सील किया गया। कल कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम कल्याणी पांडे कैलोदकर्ताल पहुंची। उन्होंने बताया कि होटल रॉयल इम्पेरिया में पर्याप्त अग्रिशमन व्यवस्था न होने पर पिछले दिनों 28 मार्च को नोटिस जारी किया था, मगर जब पुन: निरीक्षण किया तब भी इस होटल द्वारा व्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं किया गया, जिसके चलते प्रशासन और निगम के संयुक्त अमले ने होटल को सील कर दिया।


    इसी तरह एसडीएम मल्हारगंज ओमनारायणसिंह बडक़ुल, तहसीलदार शैवाल सिंह और विजय नगर थाना प्रभारी सीबी सिंह, निगम के भवन अधिकारी डीएस गुंडिया और फायर ऑफिसर विनोद मिश्रा की टीम स्काऊ हाउस बार एंड रेस्टोरेंट विजय नगर पहुंची। निरीक्षण के दौरान फायर सेफ्टी प्रोटोकॉल और अन्य मापदण्डों का पालन न मिलने पर इस रेस्टोरेंट के साथ म्यून्सिपल लाउंज बार को भी सील किया गया। एसडीएम बडक़ुल ने बताया कि यहां पर किचन की जांच में भी काफी गंदगी मिली और फ्रीज में कई दिनों की रखी सब्जियां, मीट भी मिला।

    पिछले दिनों भी फायर सेफ्टी ऑडिट के वक्त नोटिस दिया गया था। मगर स्थिति में कोई सुधार न पाए जाने पर इसे सील किया गया। दूसरी तरफ कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि छतों पर चल रहे सभी रेस्टोरेंट-बार की जांच कराई जा रही है और बड़ी होटलों पर भी कार्रवाई होगी। उल्लेखनीय है कि शहर की सभी प्रमुख होटलों, जिनमें सायाजी, मैरियट, इन्फीनिटी अन्य में भी इसी तरह के रेस्टोरेंट और बार रुफ टॉप यानी छतों पर चलाए जा रहे हैं। बीते कुछ वर्षों में एबी रोड से लेकर भंवरकुआ, बायपास सहित अन्य क्षेत्रों में धड़ल्ले से छतों पर ये रेस्टोरेंट खुल गए हैं।

    Share:

    इंदौर में आई सात करोड़ की कार

    Wed Apr 17 , 2024
    इंदौर। अमीरों और शौकीनों के शहर इंदौर में पिछले दिनों बेंटले कंपनी की 7 करोड़ की बेंटायगा कार आई है। इस कार को इंदौर में रजिस्टर्ड करवाने के लिए सिर्फ टैक्स के रूप में ही 90 लाख चुकाए गए हैं। दुनिया की सबसे तेज इस एसयूवी कार में सुरक्षा और सुविधा के हर फीचर मौजूद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved