सिवनी। सिवनी कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग (Seoni Collector Dr. Rahul Haridas Fatting) को अंधा बोलने वाले जल संसाधन विभाग के एसडीओ श्रीराम बघेल पर सस्पेंड कर दिया गया है। जबलपुर कमिश्नर बी. चंद्रशेखर (Jabalpur Commissioner B. chandrashekhar) ने एसडीओ (SDO) को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की कार्रवाई की है। कमिश्नर ने इस मामले की विस्तृत जांच करने के भी आदेश दिए।सूत्रों के मुतबिम सिवनी के कान्हीवाड़ा डिविज़न के एसडीओ श्रीराम बघेल (SDO Shriram Baghel) का पिछले माह 17 दिसंबर को किसान से बातचीत का आडियो वायरल हुआ था, जिसमें एसडीओ द्वारा कलेक्टर को लेकर विवादित रूप से अंधा कहा गया था। मामला सामने आते ही सिवनी कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग ने निलंबन की कार्रवाई प्रस्तावित की थी।
इसके उपरांत पूरे मामले में जबलपुर कमिश्नर ने 21 दिसंबर को कारण बताओ नोटिस जारी कर एसडीओ से जवाब माँगा था। शासकीय पद पर रहते हुए शासकीय कार्य में लापरवाही बरतते हुए कलेक्टर के विरूद्ध अनर्गल एवं अपमानजनक भाषा के प्रयोग किए जाने, अपने क्षेत्र के किसान की समस्या के समाधान के बदले अपनी अन्य चुनाव ड्यूटी का कारण बताते हुए कलेक्टर को ही अशोभनीय टिप्पणी किए जाने को गंभीर कदाचरण की श्रेणी का मानते हुए 13 जनवरी को निलंबन आदेश जारी किया गया है।
दरअसल, 15 दिसंबर 2021 के दिन पलारी गांव के किसान विजय साहू (Farmer Vijay Sahu) ने खेत में पानी न आने की समस्या की जानकारी एसडीओ बघेल को फोन लगाया था। किसान से बात होने के दौरान एसडीओ श्री राम बघेल ने यह कहा था कि, “वह चुनाव के कार्यों में व्यस्त हैं, उन्हें अभी फोन नहीं लगाया जाए। कलेक्टर को फोन लगाए जिसने ड्यूटी लगा दिया है, उसकी आंख में नहीं दिख रहा है। कलेक्टर अंधा है तो अब हम क्या करें। कलेक्टर को फोन करो.” बातचीत ऑडियो 17 दिसम्बर के दिन से सोशल मीडिया में वायरल हो रही थी। इसके बाद यह बातचीत कलेक्टर तक पहुंच गई और फिर यह कार्रवाई की गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved