सिंगरौली: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) राज्य में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता के खिलाफ तुरंत एक्शन लेते हैं, चाहे वह व्यक्ति किसी भी पद पर क्यों न हो, हाल ही में उन्होंने कलेक्टर द्वारा बीच सड़क युवाओं को पीटने का वीडियो वायरल होने पर कलेक्टर के लिखाफ तुरंत एक्शन लिया था. ताजा मामला सिंगरौली जिले (Singrauli district) का है.
सिंगरौली में SDM द्वारा एक महिला से जूते के फीते (lady shoelaces) बंधवाने का मामला सामने आया है. इस पर राज्य के सीएम मोहन यादव ने कड़ा एक्शन लिया है. सीएम मोहन यादव ने कहा कि राज्य में नारी सम्मान सर्वोपरि (women’s respect paramount) है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर मामले की जानकारी साझा की है.
सीएम ने ट्वीट किया- ”सिंगरौली जिले के चितरंगी में एसडीएम द्वारा एक महिला से उनके जूते के फीते बंधवाने का मामला सामने आया है, जो अत्यंत निंदनीय है. इस घटनाक्रम को लेकर एसडीएम को तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए हैं, हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है.”
सीएम मोहन का ब्यूरोक्रेसी को है साफ संदेश
मध्य प्रदेश की सत्ता की कमान संभालने के बाद सीएम मोहन यादव शुरू से ही एक्शन मोड में नजर आए हैं, उन्होंने राज्य की ब्यूरोक्रेसी को साफ संदेश दिया है कि आम जनता से बदतमीजी करने वाले अफसर बख्शे नहीं जाएंगे. उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि आम जनता के साथ यदि कोई भी अफसर अभद्रता करता है तो उसे किसी कीमत पर माफ नहीं किया जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved