नागदा। बारिश में आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए मंगलवार को आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित की गई इसमें एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश देते हुए हर समय अपने मोबाइल चालू रखने की हिदायत दी। बैठक में नागदा, उन्हेल, रखाचरौद में बारिश के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्या के बारे में विचार-विमर्श किया गया। एसडीएम ने आपदा प्रबंधन के दौरान खाद्य सामग्री मुहैया कराने पर जोर दिया। उन्होंने खाद्य निरीक्षक समद खान को ऐसे स्थान चिन्हित करके खाद्य सामग्री पहुँचाने के निर्देश दिए। बैठक में नपा अधिकारियों ने बताया कि नगर में नालों की सफाई का काम जारी है। 56 ब्लॉक के नाले की सफाई कर ली है। अन्य बड़े नालों की सफाई जारी है। लो-लाइन एरिया में पानी घुसने की स्थिति में दस स्थानों को अस्थाई शिविर के लिए चिन्हित किया गया है। चिन्हित स्थानों पर दो चाबी वाले ताले लगाए जाएँगे। एक चाबी कंट्रोल रुम तो दूसरी संबंधित कर्मचारी के पास होगी।
स्थानीय उद्योगों को सौंपी जिम्मेदारी
अस्थायी शिविरों में रहने वालों के लिए व्यक्तियों के लिए ग्रेसिम, केमिकल, लैंक्सेस, आरसीएल उद्योग सहित स्वयंसेवी खाद्य सामग्री की व्यवस्था करेगी। इसके लिए अलावा स्थानीय उद्योग बाइक के ट्युब, प्लास्टिक की रस्सी एवं गुणवत्तावाली ट्रार्च की व्यवस्था करें। बारिश में सांप पकडऩे वालों के नंबर सार्वजनिक करें। आरपीएफ को खजूर वाले बाबा की पुलिया और पिपलोदा सागौती के पास पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को एंटी डायरियल, ओआरएस घोल, डेटोल आदि व्यवस्था करने को कहा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved