बलरामपुर । बलरामपुर जिले के कुशमी एसडीएम (Kushmi SDM) के बंगले में चोरी (Theft) की वारदात का मामला सामने आया है. चोरों ने एसडीएम के बेड रूम को बाहर से बंद करके खाने-पीने की सामग्री पर अपने हाथ साफ किये है. घटना के बाद SDM ने बंगले में रात्रि सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की मांग भी की है तो पूरे मामले में एसडीएम की रिपोर्ट पर कुशमी पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़कर पूछताछ कर रही है.
दरअसल जिले के कुशमी विकासखण्ड के एसडीएम अजय किशोर लकड़ा ने बताया कि बीती रात तकरीबन 3 से 4 बजे उनके घर मे किचन की खिड़की में लगे लोहे की रॉड को हटाकर चोरों ने घर के अंदर घुसकर मेरे बेडरूम की कुंडी को बाहर से बंद कर दिए. उसके बाद घर मे रखी खाने-पीने के सामान पर चोरों ने अपना हाथ साफ किये है. इसके अलावा घर के बाउंड्री के अंदर रखी वाहन चालक की मोटरसाइकिल की बैटरी को भी चोरों ने निकालने की कोशिश की थी लेकिन उसमें चोरों को सफलता नहीं मिली.
वाहन चालक ने खोला गेट
इसके बाद जब सुबह करीब 5 बजे एसडीएम की नींद खुली तो बेडरूम का दरबाजा बाहर से बंद मिला. जिसके बाद एसडीएम ने फोन करके अपने वाहन चालक को बुलाया. बाद में चालक जब घर में आया तो देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ है और एसडीएम अपने बेडरूम में बंद है.
बंगले में कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं
एसडीएम अजय किशोर ने बताया कि रात में उनके बंगले में कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं रहती है. जिससे कोई बड़ी घटना होने का डर बना रहता है. फिलहाल एसडीएम की रिपोर्ट पर पुलिस ने एक नाबालिग लड़के को पकड़कर पूछताछ कर रही है. जिसके बाद पुलिस को मामले में और सुराग मिलने की संभावना है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved