img-fluid

मिष्ठानों की दुकानों पर जांच पड़ताल करने पहुंचे एसडीएम, मचा हड़कंप, लिए सैंपल

October 22, 2022

  • दीपावली प्रदूषित मिठाई की बिक्री रोकने के लिए की जांच

सिरोंज। दीपावली के त्यौहार पर दूषित खाद्य सामग्री की बिक्री पर रोक लगाने एवं मिलावटी मावा से किसी भी तरह की मिठाई का उपयोग मिठाई ना हो सके इसके लिए दुकानों की जांच पड़ताल करने के लिए एसडीएम प्रवीण प्रजापति ,अतिरिक्त तहसीलदार हर्ष विक्रम सिंह, खाद्य औषधि विभाग के अधिकारियों के साथ मुख्य बाजार में स्थित मिष्ठान की दुकानों पर जांच करने के लिए पहुंचे इस दौरान दो दुकानों से जांच के लिए सैंपल लिए गए जिसमें से एक दुकान से माव तथा दूसरी दुकान से बेसन के लड्डू का सैंपल जांच के लिए लिया गया है जो लैब में भेजा जाएगा उसके बाद मिलावटी खाद्य सामग्री मिलने पर संबंधित विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसडीएम, ने सभी मिठाई विक्रेताओं को निर्देश देते हुए कहा कि सभी साफ सफाई का ध्यान रखें मिलावट करके मिठाई ना बनाएं उसको ढक कर रखें मिलावटी मावा का उपयोग किसी भी सूरत में ना करें सही दाम पर मिठाई की बिक्री करें विशेष रुप से साफ सफाई का ध्यान सभी रखें इसके बाद एसडीएम पटाखा बाजार का भ्रमण करते हुए वहां पर लगने वाला पटाखा दुकानों की जांच करते हुए पटाखा विक्रेताओं से कहा कि सभी जरूरी सावधानियां बरतें पाठकों को बिजली लाइट से दूर रखें सुरक्षा के सभी इंतजाम होना चाहिए फायर स्टेशन में नई गैस भरी होनी चाहिए रेत पानी आदि का इंतजाम भी करें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। दूसरी ओर बाजार में जैसे ही एसडीएम और उनकी टीम के आने की भनक लगी तो अधिकांश मिठाई विक्रेता अपनी दुकानें बंद करके चलते बने और जो दुकानदार मिले उन्होंने साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी ध्यान रखा क्योंकि कई मिष्ठान विक्रेताओं के द्वारा साफ सफाई के साथ शुद्ध मावा की मिठाई की बिक्री भी की जाती हैं। टीम के जाने के बाद सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोलो मिलावटी सामग्री पर रोक लगाने के लिए जांच करने की है। अतिरिक्त तहसीलदार हर्ष विक्रम सिंह ने बताया कि जांच के लिए दो सेंपल लिए है ।



साथ ही सभी मिठाई विक्रेताओं को साफ सफाई रखने के निर्देश भी दिए हैं
दीपावली के लिए सजा बाजार – धनतेरस और दीपावली पर सभी व्यापारियों को है धनतेरस धन की वर्षा होने की उम्मीद है। नहीं इस बार धनतेरस शनिवार, एवं रविवार को मनाई जाएगी अलग-अलग पंडितों के द्वारा अलग-अलग तर्क देकर 2 दिन धनतेरस मनाने के संकेत दिए हैं । जिसके चलते आज बाजार में धन बरसने की उम्मीद सभी व्यापारी गण करे हुए हैं और सभी सेक्टरों में स्टॉक रखा हुआ हैं। तिथि के हिसाब से आज ही धनतेरस पड़ रही है कई दिनों से ऑटोमोबाइल इलेक्ट्रॉनिक टू व्हीलर थ्री व्हीलर फोर व्हीलर सराफा बाजार कपड़ा बाजार लेकर सज्जा की सामग्री और दीपोत्सव के सामान की दुकान सजी हुई है। सभी व्यापारियों को जम का धन बरसने की उम्मीद है । धनतेरस के चलते शुक्रवार को ही बाजार में काफी चहल-पहल रही नई फसल पिटने के कारण किसानों के द्वारा जरूरी सामान की खरीदारी की जा रही है । इसके कारण हर साल की तरह बाजार बूम बूम होगा या नहीं इसका फैसला तो किसानों को ही करना है उनकी खरीदारी से ही बाजार में धन बरसता है। वहीं प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इंतजाम किए गए हैं। शुक्रवार की रात्रि में फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस प्रशासन ने अपनी शक्ति का एहसास कराया था । साथ में एसडीएम ,एसडीओपी , थाना प्रभारी ने एक दिन पहले शहर का भ्रमण करके अपराधी तत्वों के व्यक्तियों को सख्त कार्यवाही का संदेश भी दिया था।

Share:

कर्तव्य की वेदी पर शहीदों को नमन अर्पित किये श्रृद्धा सुमन

Sat Oct 22 , 2022
शहीदों की याद में, शहीद स्मृति दिवस 264 शहीदों के नाम पर वाचन, 16 अमर जवान एमपी के गुना। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 अक्टूबर को समूचे भारत वर्ष में शहीद स्मृति दिवस मनाया गया जा रहा है । इस अवसर पर गुना जिले में भी पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव के दिशा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved