• img-fluid

    बीच सड़क पर विदेशी व्लॉगर से हाथापाई, चोर बाजार का वीडियो बनाने से नाराज हुआ दुकानदार

  • June 12, 2023

    बेंगलुरु। नीदरलैंड के एक व्लॉगर के साथ बेंगलुरु में हाथापाई की घटना हुई है। विदेशी ब्लॉगर द्वारा शूट किए गए वीडियो में यह पूरी घटना कैद हो गई है। इस मामले में बेंगलुरु पुलिस ने केस दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है। बेंगलुरु के वेस्ट डिवीजन के डीसीपी लक्ष्मण बी निमबारगी ने यह जानकारी दी है।

    नीदरलैंड के व्लॉगर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंशर पेड्रो मोता इन दिनों भारत के दौरे पर आए हुए हैं और फिलहाल बेंगलुरु में हैं। मोता बेंगलुरु की एक व्यस्त सड़क पर अपने चैनल के लिए वीडियो शूट कर रहे थे, इसी दौरान एक दुकानदार ने वीडियो शूट करने के विरोध में पेड्रो मोता के साथ बदतमीजी की और उनका हाथ पकड़कर हाथापाई की कोशिश की।


    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना बेंगलुरु के चोर बाजार की है और विदेशी व्लॉगर के साथ बदतमीजी करने वाला चोर बाजार का कोई दुकानदार है। पेड्रो ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसके बाद यूजर्स दुकानदार की आलोचना कर रहे हैं। इस वीडियो में व्लॉगर ने घटना को लेकर अपना अनुभव भी साझा किया।

    पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ दर्ज किया केस
    पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की पहचान कर ली है। आरोपी की पहचान नवाब हयात शरीफ के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कर्नाटक पुलिस एक्ट की धारा 92 के तहत मामला दर्ज किया है।

    Share:

    भारतीय टीम पर दोहरी मार, फाइनल में हार के बाद ICC ने पूरी मैच फीस काटी; ऑस्ट्रेलिया पर भी फाइन

    Mon Jun 12 , 2023
    नई दिल्ली। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार के बाद भारतीय टीम के लिए एक और बुरी खबर है। आईसीसी ने धीमी ओवर गति के लिए टीम इंडिया की पूरी मैच फीस काट ली है। सभी आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बनने के बाद जश्न मना रही ऑस्ट्रेलिया को भी झटका लगा है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved