• img-fluid

    पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों में हाथापाई, दिग्गज खिलाड़ी ने साथी को मारा बैट

  • February 18, 2022


    डेस्क: पाकिस्तान के खिलाड़ियों में लड़ाई की खबरें अकसर आती रहती हैं. बहुत ही कम ऐसा देखा गया है जब पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) में खेल रहे खिलाड़ियों के बीच एकता रही हो. अकसर ये टीम दो गुटों में नजर आई है. पाकिस्तानी खिलाड़ियों में आपसी नोंक-झोंक और गाली-गलौज तो अकसर होती रहती है लेकिन मामला बिगड़ने पर हाथापाई तक हुई है. एक ऐसा ही मामला साल 2007 में देखने को मिला था जब पाकिस्तान के दो दिग्गज आपस में भिड़ गए थे. ये लड़ाई वर्ल्ड कप के दौरान हुई थी.

    झगड़ा इतना बढ़ गया था कि एक दिग्गज खिलाड़ी ने अपने साथी को बैट तक मार दिया था. बात हो रही है साल 2007 वर्ल्ड कप के उस विवाद की जिसने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का सिर एक बार फिर शर्म से झुका दिया था. दरअसल वेस्टइंडीज में हुए वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) और मोहम्मद आसिफ (Mohammed Asif ) साथ में बैठे थे. खिलाड़ियों के बीच हंसी-मजाक चल रहा था. इसी दौरान शोएब अख्तर को गुस्सा आ गया और उन्होंने अपना आपा खोते हुए मोहम्मद आसिफ पर हमला कर दिया.


    शोएब अख्तर ने मारा आसिफ को बैट!
    शोएब अख्तर ने गुस्से में आकर आसिफ को बैट से मार दिया. शोएब अख्तर की ये हरकत ड्रेसिंग रूम से लीक हो गई. मामला पीसीबी तक पहुंचा और उसने शोएब अख्तर को सजा के तौर पर वापस पाकिस्तान बुला लिया. जब ये घटना हुई थी तो उस वक्त शाहिद अफरीदी भी वहां मौजूद थे. शाहिद अफरीदी ने उस घटना को याद करते हुए मीडिया को बताया था कि एक मजाक के दौरान आसिफ ने अफरीदी का साथ दिया जिसे शोएब सहन नहीं कर सके. उन्होंने गुस्से में आकर आसिफ को बैट ही मार दिया. बता दें अपनी आत्मकथा में शोएब अख्तर ने इस घटना के लिए पूरी तरह अफरीदी को जिम्मेदार ठहराया था.

    अख्तर ने आत्मकथा में क्या सफाई दी थी?
    शोएब अख्तर ने अपनी आत्मकथा में लिखा था कि उन्होंने ड्रेसिंग रूम में बैट जरूर घुमाया था लेकिन वो सिर्फ आसिफ को मारने के लिए नहीं था. शोएब अख्तर ने लिखा था, ‘अफरीदी ड्रेसिंग रूम में स्थिति को लगातार खराब कर रहे थे. मैंने आसिफ और अफरीदी दोनों पर बैट घुमाया था. अफरीदी बैठ गए थे लेकिन आसिफ रास्ते से हट नहीं पाए. बल्ला उनकी जांघों पर लगा और वो गिर गए. मैंने इस तरह का व्यवहार कभी ड्रेसिंग रूम में नहीं किया था.’

    Share:

    IPL 2022 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलियाई कोच ने दिया इस्तीफा

    Fri Feb 18 , 2022
    नई दिल्ली: IPL 2022 का तमाशा अभी शुरू भी नहीं हुआ और सनराइजर्स हैदराबाद Sunrisers Hyderabad के विकेट गिरने लगे हैं. शुरुआत टीम से जुड़े कोच से हुई है. ऑरेंज आर्मी के नाम से जानी जाने वाली फ्रेंचाइजी के असिस्टेंट कोच साइमन कैटिच (Simon Kaitich) ने इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved