• img-fluid

    राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय में सुरक्षाकर्मियों और छात्रों के बीच हाथापाई

  • March 13, 2023

    अनूपपुर। मप्र के अनूपपुर जिले के अमरकंटक के राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय में गत रात्रि सुरक्षाकर्मियों और छात्रों के बीच हाथापाई हो गई। इसमें चार छात्र व एक गार्ड घायल हो गए। उन्हें रात में ही जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया, लेकिन चोट ज्यादा होने के कारण छात्रों को शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। वहीं इस मामले में केरल के दो लोकसभा एवं तीन राज्यसभा के सांसदों ने राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक के कुलपति प्रकाश मणि त्रिपाठी को पत्र लिख कर सुरक्षाकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। अमरकंटक के राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय में गत रात्रि सुरक्षाकर्मियों और छात्रों के बीच हाथापाई हो गई। इसमें चार छात्र व एक गार्ड घायल हो गया। विवाद 10 मार्च का बताया जा रहा हैं। विवि के चार छात्र नसील, अभिषेक, अदनान, आदिल यहां पानी की टंकी पर चढ़े थे। इससे विवि के हॉस्टल में पानी सप्लाई किया जाता है। गार्ड रामेश्वर ने युवकों को उतारकर उनसे आई कार्ड व नाम पूछा। छात्रों ने कुछ भी बताने से मना कर दिया। आईडी न दे कर भागने की कोशिश करने लगे। पीने के पानी की टंकी में कोई जहरीला केमिकल मिलाने की आशंका को लेकर जब गार्ड ने सख्ती से पूछताछ की तो इस पर छात्रों ने गार्ड को पीटना शुरू कर दिया। गार्ड रामेश्वर ने अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया।

    पूछताछ करने पर छात्रों ने गार्ड को पीटा
    जब अन्य गार्डों ने छात्रों से पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान नहीं बताई। सिर्फ इतना बताया कि वह फोटो खींचने के लिए गए थे। गार्ड ने कहा कि इस टंकी पर चढऩे और फोटो खींचने पर रोक है। इस पर चारों विवाद करने लगे। गार्डों ने मिलकर चारों की पिटाई कर दी। इस हाथापाई में चारों छात्र व गार्ड रामेश्वर भी घायल हो गया। रामेश्वर के सिर और पैर में चोट आई है। छात्रों के भी पैर, कान, पीठ में चोट आई है। मारपीट के बाद सुरक्षाकर्मियों ने अमरकंटक थाने में छात्रों के खिलाफ शिकायत की है।


    छात्रों का दावा- गार्डों ने पीटा
    केरल के रहने वाले छात्र नसील, अभिषेक, अदनान और आदिल यहां पढ़ाई कर रहे हैं। नसील, आदिल अभिषेक और अदनान रू.स्षर््. ंशशद्यशद्द4 का छात्र है। नसील ने बताया कि वे मुख्य गेट के पास बनी पानी की टंकी पर तस्वीरें लेने गए थे। हम उतर रहे थे। सुरक्षा कर्मियों ने टैंक से उतरते समय छात्रों की तस्वीरें ली। टैंक पर जाने पर रोक है, इसकी हमें जानकारी नहीं थी। सुरक्षा कर्मचारियों ने हमसे उनकी जानकारी मांगी। जब छात्रावास की ओर जाने लगे तो सुरक्षाकर्मियों ने फोन कर अन्य लोगों को बुला लिया। एक सुरक्षा वाहन उनके पास आया, उसमें से उतरे लोगों ने चिल्लाना और पीटना शुरू कर दिया। नसील, अभिषेक, अदनान, आहिल इन छात्रों को मारपीट के कारण चोट आई है।

    दो लोकसभा एवं तीन राज्य सभा सांसदों ने कुलपति को लिखा पत्र
    इस मामले में केरल के दो लोकसभा एवं तीन राज्यसभा के सांसदों ने राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक के कुलपति कुलपति प्रकाश मणि त्रिपाठी को पत्र लिख कर सुरक्षाकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। केरल के लोकसभा सदस्य पूर्व शिक्षा मंत्री ईटी मोहम्मद बशीर ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के कुलपति प्रकाश मणि त्रिपाठी को पत्र लिखा कर उन्होंने सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। मोहम्मद बाशीर के पत्र में उल्लेख है कि मारपीट का मामला संज्ञान में आया है।
    उन्होंने आरोप लगाया है कि विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मियों द्वारा छात्रों के साथ मारपीट की गई है जिस पर कुलपति का ध्यान आकर्षित करते हुए सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करें। घायल छात्रों के इलाज की सुविधा उपलब्ध कराएं।

    सांसद शशि थरूर ने विवि प्रशासन को ट्वीट कर कार्यवाई की मांग की
    तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्विटर के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन को ट्वीट किया है कि अपने ही विश्वविद्यालय परिसर के भीतर अनजाने और मामूली अपराध के लिए छात्रों के खिलाफ इस तरह की क्रूरता के बारे में जानकर स्तब्ध हूं। मैं जनजातीय विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ एकजुटता पर खड़ा हूं और उन लोगों से पूरी जवाबदेही की मांग करता हूं जिन्होंने प्रशासन की मिलीभगत से ऐसा राक्षसी व्यवहार किया।

    Share:

    बेटी के घर से लौट रहे पिता को इंदौर बायपास पर कार ने टक्कर मारी..मौत

    Mon Mar 13 , 2023
    कल शाम हुई घटना के बाद रात में पुलिस ने कार चालक को पकड़ लिया-आज सुबह शव का पोस्टमार्टम हुआ उज्जैन। कल शाम इंदौर बायपास मार्ग पर बाईक सवार वृद्ध को कार चालक ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और शव को बरामद कर लिया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved