उज्जैन। आथर््िाक तंगी से जूझ रहे नगर निगम ने हाल ही में खस्ताहाल हो चुकी शहर की आंतरिक सड़कों का सुधार और पेंचवर्क शुरू कराया है। कई जगह अधिक खराब सड़कों का डामरीकरण भी कराया जा रहा है, लेकिन उसमें कहीं भी डामर और चूरी एक साथ नहीं टिक पा रहे। निजातपुरा से लेकर कोयला फाटक तक हाल ही में सुधारी गई सड़क गुणवत्ताहीन काम की पोल खोल रही है। आथर््िाक तंगी से जूझ रहे नगर निगम द्वारा पिछले सप्ताह से लगभग करोड़ों की लागत से खराब हुई सड़कों के सुधार का काम शुरू कराया गया।
इसके तहत बियाबानी चौराहे से लेकर निजातपुरा टर्न से कोयला फाटक चौराहे तक की पूरी तरह खराब हो चुकी सड़क पर पेंचवर्क का कार्य दो दिन पहले कराया गया। यहां कोयला फाटक चौराहे पर सड़क के कुछ भाग का डामरीकरण भी किया गया। इसी तरह निजातपुरा और बियाबानी मार्ग के मोड़ पर भी इसी तरह खराब सड़क पर डामरीकरण किया गया था। काम होने के दो दिन बाद ही यहाँ बनाई गई सड़क और भरे गए गड्ढे में डामर और चूरी ने एक दूसरे का साथ छोड़ दिया। इसके कारण निजातपुरा से लेकर कोयला फाटक तक पूरी सड़क पर चूरी यहाँ वहाँ बिखर गई है तथा क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सुधार से पहले यह सड़क उतनी खराब नजर नहीं आ रही थी जितनी इस दिखावे के गुणवत्ताहीन सुधार कार्य के बाद नजर आ रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved