इंदौर। एबी रोड पर देर रात तक चलने वाले ढाबों और रेस्टोरेंट के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसा है। कल रात भी कई ढाबों की आकस्मिक चैकिंग की गई। इस दौरान आधा दर्जन लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र ने देहात के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि देर रात तक चलने वाले ढाबों और होटलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। यहां आने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी खंगाली जाए।
बताया जा रहा है कि हाल ही में पुलिस आयुक्त को गोपनीय शिकायत मिली थी कि एबी रोड पर ढाबे वाले पुलिस से सेटिंग कर ढाबे देर रात तक संचालित करते हैं और यहां अवैध रूप से शराब भी परोसी जा रही है। उसी के आधार पर ढाबे वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। यह भी कहा गया है कि ज्यादातर ढाबों पर ट्रक वाले शराबखोरी करते हैं। इस दौरान कुछ बाहरी तत्व भी वहां आकर शराब पीते हैं और कई बार विवाद की स्थिति बन जाती है। यही नहीं, पूर्व में भी ढाबों पर मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved