img-fluid

मिलावटखोर पर शिकंजा, आनंद मसाला पर क्राइम ब्रांच का छापा

November 24, 2021


– एक फर्म में हो रहे 30 ब्रांड के मसाले पैक – खाद्य विभाग की टीम भी कार्रवाई में शामिल
इंदौर।  क्राइम ब्रांच (Crime Branch) और खाद्य विभाग (Food Department) ने जूनी इंदौर क्षेत्र में एक फर्म पर छापेमारी (Raids) करते हुए मिलावटी (Adulteration) और नकली मसाला (Fake Spices) बरामद किया। बताया जा रहा है कि जिस ब्रांड का लाइसेंस (License) लिया गया था, उसके अलावा दूसरे ब्रांड (Brand) के नाम से भी पैकिंग (Packing) कर मसाला बेचा जा रहा था। मौके पर करीब 30 ब्रांड (Brand) के नाम की पैकजिंग (Packaging) मिली।


क्राइम ब्रांच (Crime Branch) को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जूनी इंदौर (Juni Indore) के पंचशील नगर (Panchsheel Nagar) में आनंद मसाला (Anand Masala) के नाम से फर्म है। फर्म का संचालन अविनाश रजानी निवासी पंचशील नगर करता है। बताया जा रहा है कि यहां मिलावटी (Adulteration)  मसालों के अलावा नामी ब्रांड (Brand) के मसालों की भी पैकेजिंग कर बेचा जा रहा था। क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की दबिश के दौरान फर्म में भगदड़ मच गई। जिन नामों से मसाले पैकिंग किए जा रहे थे उनके रैपर में खुशी गुलाबजामुन इंस्टेट मिक्स, श्रीनाथ गुलाबजामुन इंस्टेट मिक्स, महालक्ष्मी ब्रांड गुलाबजामुन इंस्टेट मिक्स, राजहंस गुलाबजामुन, पारस गुलाबजामुन, उत्सव गुलाबजामुन, महालक्ष्मी ब्रांड फरियाली सिंघाड़ा आटा, पारस काला नमक, गोल्ड स्टार सोडियम बाय कार्बोनेट मीठा सोडा, न्यू आकाश राजगीरा आटा, महालक्ष्मी ब्रांड आचार मसाला, लवकुश होम पैक काला नमक, कशिश आचार मसाला, स्वामीनारायण फरियाली आटा, पुष्पक काला नमक, सूर्या सेंधा नमक, मैज अरारोट, श्री बाईसा काला नमक, श्री बाईसा सेंधा नमक, श्रीजी काला नमक सहित करीब 30 नामों का उपयोग कर मसाला पैकिंग और बेचा जा रहा था। मौके से सभी के नमूने लिए गए हंै। जूनी इंदौर थाने (Juni Indore Police Station) में फर्म के मालिक अविनाश रजानी के खिलाफ कार्रवाई भी की गई।

Share:

पीपल्याराव में बिना अनुमति बनाए होस्टल और दुकानें अब ढहाएगा निगम

Wed Nov 24 , 2021
संबंधितों को नोटिस जारी किए, पुलिस बल मिलते ही निगम का अमला करेगा कार्रवाई इंदौर। पीपल्याराव राजपाल फाम्र्स (Peeplyarao Rajpal Farms) के समीप किए गए अवैध निर्माणों (illegal constructions) पर नगर निगम (municipal corporation) का अमला कार्रवाई करने की तैयारी कर चुका है और कल संबंधितों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। वहां चार से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved