img-fluid

गांव-गांव में घर-घर जाकर होगी Screening

May 02, 2021

  • प्रदेश में 9 मई तक चलेगा किल-कोरोना अभियान-2

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रदेश के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में गाँव-गाँव और घर-घर जाकर स्पेशल फीवर स्क्रीनिंग (Special fever screening) के लिये किल-कोरोना अभियान-2 (Kill-Corona Campaign-2) चलाया जा रहा है। विशेष रूप से उन क्षेत्रों में जहाँ संक्रमण की दर अधिक है, वहाँ प्राथमिकता से सर्वे टीम (Survey Team) पहुँच कर संभावित मरीजों की पहचान कर रही है। गत 24 अप्रैल से प्रारंभ हुए किल-कोरोना अभियान-2 (Kill-Corona Campaign-2) के लिये 15 हजार 308 सर्वे टीमें गठित की गयी हैं। सर्वे टीमों द्वारा अभी तक 2 करोड़ 29 लाख 51 हजार 135 से अधिक जनसंख्या का सर्वे (Survey) पूरा कर लिया गया है। सर्वे के दौरान 84 हजार 148 से अधिक संभावित मरीजों के सैम्पल (Sample) लिए गये हैं। अभियान 9 मई तक चलेगा।

22800 पंचायतों ने लगाया कोरोना कर्फ्यू
प्रदेश की 22 हजार 811 ग्राम पंचायतों में से 21 हजार 584 ग्राम पंचायतों ने जनता कोरोना कर्फ्यू लगाने का संकल्प लिया है, जो कुल पंचायतों की लगभग 94.62 प्रतिशत है। अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी और निजी कार्यालय 10 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित हो रहे है। सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक खेल, शैक्षणिक, सार्वजनिक कार्यक्रम और मनोरंजन की गतिविधियों आयोजित करने के लिए लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबन्ध रखा गया है।

80 लाख से अधिक का हुआ टीकाकरण
प्रदेश में टीकाकरण का कार्य भी जारी है। अब तक प्रदेश के हेल्थ वर्कर्स फ्रंट लाईन वर्कर्स, वरिष्ठ नागरिक एवं 45 वर्ष से अधिक के लगभग 80 लाख 69 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है। प्रदेश के 3 करोड़ 22 लाख से अधिक नागरिकों को टीका लगेगा। सरकार इस कार्य पर लगभग 2710 करोड़ रुपये खर्च करेगी। कोविशील्ड वैक्सीन के 45 लाख डोज का कार्यादेश जारी कर दिया गया है।

योग से निरोग कार्यक्रम
कोरोना संकट काल में राज्य सरकार ने नवाचार कर योग से निरोग कार्यक्रम प्रारंभ किया है। प्रदेश अब तक 2,918 योग प्रशिक्षक पंजीकृत हो चुके हैं। इनमें से 2 हजार 531 योग प्रशिक्षकों की 25 हजार 233 होम आइसोलेटेड मरीजों के साथ मैपिंग की गयी। वर्तमान में कुल 2,390 योग प्रशिक्षक 15 हजार 146 होम आईसोलेटेड मरीजों को योगाभ्यास आदि ऑनलाइन करवा रहे हैं।

किसान 31 मई तक चुका सकेंगे कर्जा
राज्य सरकार ने संकट की इस घड़ी में किसान भाइयों को खरीफ 2020 सीजन में वितरित अल्पकालीन फसल ऋण की देय तिथि को 30 अप्रैल से बढ़ाकर 31 मई किये जाने संबंधी आदेश जारी कर दिया है। कोविड महामारी से आम जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए राज्य शासन ने दस्तावेजों के पंजीयन के लिए वर्ष 2021 की प्रभावी बाजार मूल्य गाईडलाईन की समयावधि को 30 जून 2021 तक बढ़ाये जाने के आदेश जारी किया गया हैं।

Share:

‘बाबुल दा की हार हमें हजम नहीं हो रही है’, बोले- कैलाश विजयवर्गीय

Sun May 2 , 2021
डेस्‍क। कोरोना महामारी के बीच हुए चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में कुल 822 विधानसभा सीटों पर चुनाव की मतगणना चल रही है। पश्चिम बंगाल में मतदान आठ चरणों में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच हुआ था। एग्जिट पोल के नतीजों में अनुमान लगाया गया है कि ममता बनर्जी तीसरी बार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved