img-fluid

मॉरीशस में The Kerala Story की स्क्रीनिंग पर संकट, ISIS समर्थकों ने थिएटर को बम से उड़ाने की दी धमकी

May 29, 2023

मुंबई। द केरल स्टोरी इन दिनों एक ऐसी फिल्म बन चुकी है, जो द कश्मीर फाइल्स की तरह याद रखी जाएगी। अदा शर्मा स्टारर और सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित फिल्म द केरल स्टोरी इन दिनों खूब चर्चा में है। इस फिल्म को लेकर हर किसी के अपने विचार हैं। कोई इसे प्रोपेगेंडा कह रहा है तो कोई कह रहा है कि जो फिल्म में दिखाया गया है वह वाकई में सच है। लोगों को यह फिल्म बहुत पसंद आई है और इसके लिए मेकर्स की खूब वाहवाही भी हुई है। लेकिन अब मॉरीशस से द केरल स्टोरी को लेकर एक खबर ऐसी आ रही है जो चिंता का विषय है।

विपुल अमृतलाल शाह की हाल ही में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म द केरल स्टोरी को दुनिया भर में प्यार मिल रहा है। इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं, और दर्शकों के दिल भी जीते हैं। हाल ही में मॉरिशस में फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर एक ऐसी घटना हुई जिसने सभी को हिलाकर रख दिया है। मॉरीशस के एक थिएटर फ्रेंचाइजी ने विपुल अमृतलाल शाह को एक चिट्ठी भेजी है, जिसमें कुछ ऐसा है जो कि लोगों को डरा सकता है।


दरअसल यह चिट्ठी थिएटर फ्रेंचाइजी को आतंकवादी संगठन आईएसआईएस समर्थकों ने भेजी है। इस चिट्ठी में लिखा है, ‘सर/मैडम, द मैकिन (थिएटर का नाम) कल खत्म हो जाएगा, क्योंकि हम आपके इस थिएटर में बम लगाने जा रहे हैं। आप सिनेमा देखना चाहते हो, कल आपको बहुत बढ़िया सिनेमा देखने को मिलेगा। मेरे शब्दों पर ध्यान दें कल शुक्रवार के दिन द केरल स्टोरी के लिए हम मैकिन में बम लगा रहे हैं।’

बता दें कि द केरल स्टोरी ने पहले दिन से दर्शकों को कुर्सी की पेटी से बांधे रखा है। यह फिल्म दर्शकों के दिलों पर सफल छाप छोड़ चुकी है। द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अदा शर्मा स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। देश के अलावा यह फिल्म विदेशों में भी पसंद की जा रही है।

Share:

मार्केट में इस दिन लॉन्‍च हो सकता है मोटो का फोल्‍डबेल फोन, देखें किन खूबियों से होगा लैस

Mon May 29 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । टेक कंपनी मोटोरोला का नया फोल्डेबल फोन Motorola Razr 40 को Motorola Razr 40 Ultra के साथ 1 जून को लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्चिंग से पहले, रेजर सीरीज के स्मार्टफोन को बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म गीकबेंच और चीन की अनिवार्य सर्टिफिकेशन (3C) वेबसाइट पर देखा गया है। लिस्टिंग के फोन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved