• img-fluid

    कैंसर की मुफ्त जांच के लिए चलित वैन में जांच शिविर

  • March 20, 2023

    प्रारंभिक जांच कर आवश्यक मार्गदर्शन दे रहे… शहर की प्रमुख जगह पहुंच रही वैन

    इन्दौर। कैंसर (Cancer) की नि:शुल्क जांच और मार्गदर्शन के लिए शहर में मारवाड़ी युवा मंच की इंदौर शाखा चलित वैन चला रही है। पिछले दो दिन में पांच से ज्यादा जगह पर ये चलित वैन पहुंचकर सैकड़ों लोगों की प्रारंभिक जांच कर मार्गदर्शन दे चुकी है। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच देशभर में चलित वैन से ये नि:शुल्क जांच अभियान चला रहा है।


    महामारी के रूप में फैल रहे कैंसर की समय रहते जांच के लिए और लोगों में इसके प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से मारवाड़ी युवा मंच इंदौर शाखा ने ये प्रयास शुरू किया है, ताकि समय रहते कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी की जानकारी समय पर मिल जाए और मरीज उसका इलाज तुरंत शुरू कर सके। पिछले दिनों इंदौर में ये चलित वैन आयकर भवन, जानकी नगर, लसूडिय़ा मोरी, माणिकबाग स्थित सीजीएसटी परिसर, अग्रसेन भवन स्नेह नगर, ग्रांड एक्सोटिका में पहुंचकर सैकड़ों लोगों की जांच कर चुकी है। मंच के संजय अग्रवाल और अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि चलित वैन में कैंसर की जांच के लिए मेमोग्राफी, एक्स-रे, पेपस्मीयर, पीएसए, सीए 125, रक्त और दांतों की जांच संबंधी सभी मशीन मौजूद हैं। संस्था हर साल इस तरह के शिविर का आयोजन करती है। इस अभियान से कुछ लोगों को शुरुआती दौर में कैंसर का पता चला और सही समय पर इलाज मिल जाने से वे ठीक हो गए। पहले चरण में दस लाख लोगों को कैंसर जागरूकता और एक लाख लोगों की नि:शुल्क कैंसर जांच का उद्देश्य रखा गया है।

    Share:

    हर साल पांच हजार से अधिक रोड एक्सीडेंट में हो रही हेड इंज्यूरी

    Mon Mar 20 , 2023
    वल्र्ड हेड इंज्यूरी अवेयरनेस डे आज सिर्फ एम.वाय. में 2200 मामले पहुंचे, जिसमें से 600 गंभीर इन्दौर। चौड़ी सडक़ें और उन पर दौड़ते हाईस्पीड वाहन (High Speed Vehical) के चलते इंदौर में हर साल पांच हजार से अधिक मरीज रोड एक्सीडेंट में हेड इंज्यूरी के मामले आ रहे हैं। सिर्फ एम.वाय. में पिछले वर्ष 2200 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved