यमुना एक्सप्रेस-वे में दर्दनाक हादसा
आगरा। यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए एक दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। आज तडक़े टैंकर और कार में हुई भीषण टक्कर के बाद कार आग के गोले में तब्दील हो गई। कार में सवार पांच लोग चीखते-चिल्लाते रहे- हमें बचा लो… हमें बचा लो… लेकिन उन्हें निकलने का मौका नहीं मिला और पांचों की जलकर मौत हो गई। मृतक में एक बच्चा भी शामिल है।
रॉंग साइड से आ रहे कंटेनर जिसमें डीजल भरा था इसे हादसे की वजह बताया जा रहा है, कार कंटेनर से जा टकराई जिसके बाद कार में भीषण आग लग गई और कार सवारों में चीख पुकार मच गई कार का सेंट्रल लाक हो गया जिस वजह से अंदर बैठे लोगों की बाहर निकलने की कोशिशें नाकाम रही और उनकी बेहद दर्दनाक मौत हो गई।
मौके पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया गया तब तक सभी जिंदा जल चुके थे, जिंदा जलकर मरने वालों में एक बच्चा, एक महिला और तीन पुरुष शामिल बताए जा रहे हैं।मरने वाले लखनऊ के बताए जा रहे हैं सफर के बीच रास्ते में ये हादसा हो गया, कार स्विफ्ट डिजायर बताई जा रही है जिसपर लखनऊ का नंबर है।
दमोह में 5 की मौत
दमोह के निकट गढ़ाकोटा मार्ग पर बीती रात एक खड़े ट्रक में कार घुस गई। हादसे में कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि कोहरे के करण कार चालक ट्रक देख नहीं पाया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved