नई दिल्ली। बैंकॉक से कोलकाता जा रही एक विमान में झड़प का मामला सामने आया है। थाई स्माइल एयरवेज के विमान में सवार कुछ यात्रियों में आपस में कहा-सुनी हो गई और कुछ लोग इसे देख रहे थे, तो कुछ ने इस घटना को रिकॉर्ड कर लिया। सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किए जा रहे एक वीडियो में दो लोगों को आपस में बहस करते हुए देखा जा सकता है जबकि विमान के चालक दल के सदस्य स्थिति को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं।
वहीं अब इस घटना पर नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के डीजी जुल्फिकार हसन का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हमने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है, जिसमें कोलकाता जाने वाली थाई एयरवेज की फ्लाइट में यात्रियों के बीच लड़ाई दिखाई दे रही है। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो ने संबंधित प्राधिकरण से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जानें क्या है मामला?
बताया जा रहा है कि थाई स्माइल एयरवेज के विमान में सवार कुछ यात्रियों के बीच इस सप्ताह की शुरुआत में कथित तौर पर हाथापाई हुई थी। इस हाथापाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विमान के अंदर हाथापाई का एक वीडियो क्लिप बुधवार को सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किया गया। क्लिप में, कुछ सह-यात्रियों द्वारा एक व्यक्ति को कई बार थप्पड़ मारते देखा जा सकता है।
विमान में सवार एक यात्री के अनुसार, यह घटना 26 दिसंबर को विमान के टेकऑफ के लिए रनवे पर जाने से ठीक पहले हुई थी। वह अपनी मां के साथ कोलकाता जा रहा था। कोलकाता के रहने वाले यात्री ने नाम न छापने की शर्त पर इस घटना के बारे में बताया। उसने कहा कि वह अपनी मां को लेकर चिंतित था, जो उस सीट के पास बैठी थी जहां झड़प हो रही थी। बाद में, अन्य यात्रियों और एयर होस्टेस ने हाथापाई में शामिल लोगों को शांत किया। यात्री के मुताबिक, मारपीट की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई।
Video of a fight between pax that broke out on @ThaiSmileAirway flight
Reportedly on a Bangkok-India flight of Dec 27 pic.twitter.com/qyGJdaWXxC
— Saurabh Sinha (@27saurabhsinha) December 28, 2022
विमान मंगलवार तड़के कोलकाता पहुंचा। लेकिन यह पता नहीं चल सका कि लैंडिंग के बाद कोलकाता में अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई थी या नहीं। वीडियो क्लिप में, दो यात्रियों को बहस करते देखा जा सकता है। उनमें से एक ने कहा, शांति से बैठ जाओ, जबकि दूसरा कहता है कि अपना हाथ नीचे करो और फिर चंद सेकंड के भीतर यह मौखिक विवाद आक्रामक रूप से दूसरे को थप्पड़ मारने के साथ शारीरिक झड़प में बदल जाता है। मारपीट में कुछ अन्य यात्री भी शामिल हो गए। थाई स्माइल एयरवेज ने इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की है।
पुरुषों में से एक को “शांति से बात” (चुपचाप बैठो) कहते हुए सुना जा सकता है, जबकि दूसरा कहता है, “हाथ नीचे कर” (अपना हाथ नीचे करो)। सेकंड के भीतर, मौखिक विवाद एक आदमी के साथ आक्रामक रूप से दूसरे को थप्पड़ मारने के साथ शारीरिक रूप से बदल जाता है।
पिछले हफ्ते इंडिगो की फ्साइट में भी हुई थी तीखी नोकझोंक
बता दें कि इससे पहले पिछले हफ्ते इस्तांबुल से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट में एक यात्री और एक एयर होस्टेस के बीच तीखी नोकझोंक का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आया था। विमान में भोजन के चयन को लेकर तीखी बहस 16 दिसंबर को हुई थी। इंडिगो और डीजीसीए ने पिछले हफ्ते कहा था कि वे मामले की जांच कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved