• img-fluid

    स्कॉट स्टायरिस ने बताया किस रणनीति से पाकिस्तान को मुश्किल में डाल सकता है भारत

  • August 25, 2022


    नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिस को भी एशिया कप में 28 अगस्त को होने वाले इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच का बेसब्री से इंतजार है। स्टायरिस ने बताया कि इस मैच में कौन ऐसी रणनीति है, जिसे अपनाकर टीम इंडिया पाकिस्तान को मुश्किल में डाल सकती है। एशिया कप का आगाज तो 27 अगस्त को होना है, लेकिन भारत और पाकिस्तान अपना-अपना पहला मुकाबला 28 अगस्त को एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे।

    दोनों टीमों के बारे में बात करते हुए स्टायरिस ने स्पोर्ट्स 18 पर कहा, ‘उन्हें हमेशा इस टॉप ऑर्डर (पाकिस्तान के) से सावधान रहना चाहिए, लेकिन यहां बात यह है कि यह सबसे अनप्रिडिक्टेबल चीज है और क्या यही बात उन्हें सबसे ज्यादा प्रिडिक्टेबल टीम बना देती है। मुझे लगता है कि पाकिस्तान ने इस चीज को बहुत अच्छी तरह से अपनाया है कि वह किस तरह का क्रिकेट खेलना चाहते हैं। और अगर भारत की बात करूं तो मुझे लगता है कि वह अभी इस दिशा में काम कर रहे हैं।’


    स्टायरिस ने आगे कहा, ‘लेकिन अगर आप पाकिस्तानी टीम को देखेंगे तो वह बहुत हद तक मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम पर आश्रित है। इसके बाद टीम में काफी पावर हिटिंग वाले बल्लेबाज हैं। तो पहले ये दो खिलाड़ी टीम को बेस देंगे और फिर बाकी खिलाड़ी तेजी से रन बनाएंगे।’

    स्टायरिस ने भारत के लिए रणनीति सुझाते हुए कहा, ‘पाकिस्तान के बाद के बल्लेबाज स्पिनर्स पर निशाना साधने में माहिर हैं। यह पाकिस्तान के फेवर में काम कर सकता है। तो इंडिया के लिए जरूरी होगा कि वह शुरुआती झटके दे पाकिस्तान को। इससे मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों पर प्रेशर बनेगा और उन पर टीम को बेस देने की जिम्मेदारी आएगी, जो वह करना नहीं चाहते हैं।’

    Share:

    भूपेंद्र सिंह चौधरी बने UP बीजेपी के नए अध्यक्ष, मिशन 2024 के लिए पार्टी ने खेला बड़ा दांव

    Thu Aug 25 , 2022
    लखनऊ: भूपेंद्र चौधरी को उत्तर प्रदेश बीजेपी का नया अध्यक्ष बनाया गया है. भूपेंद्र सिंह चौधरी योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. उन्होंने बुधवार को ही दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. इसके बाद से उनके नाम की चर्चा तेज हो गई थी. भूपेंद्र चौधरी पश्चिमी यूपी के जाट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved