नई दिल्ली। लम्बे समय से विराट कोहली आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। देश विदेश के पुराने खिलाडियों ने जल्द ही उनके फॉर्म में वापस आने की आस लगायी है। इस मुश्किल वक्त में उनका समर्थन किया है। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिस भी उनमें से एक हैं। विश्व स्तर के नंबर एक बल्लेबाज से सभी को आस लगी हुई है।
स्पोर्ट्स 18 के डेली स्पोर्ट्स न्यूज़ शो ‘स्पोर्ट्स ओवर द टॉप’ में स्कॉट स्टायरिस ने कहा है कि चयन प्रक्रिया में सेलेक्टर्स कई विभिन्न पैमानों पर खिलाडियों का चयन करते हैं। वे केवल बेस्ट खिलाडियों और टीम को बना देने पर ही फोकस नहीं करते हैं। सेलेक्टर्स के पास एक बेहतर मेथोडोलॉजी होती है। उसी के जरिये वे पूरी टीम का चयन करते हैं।
स्कॉट स्टायरिस ने ये भी कहा कि विराट कोहली का जिम्बाब्वे दौरे पर टीम में चयन न होने पर कोई खास नुकसान नहीं है। विराट को कुछ समय के लिए ब्रेक लेना चाहिए और फिर से बेस्ट प्रदर्शन की उम्मीद से टीम में लौटना चाहिए।
कोच द्रविड़ से सलाह लें कोहली
स्कॉट स्टायरिस ने कहा है कि बेहतर प्रदर्शन और अपना शत प्रतिशत देने के लिए विराट कोहली को इस पर राहुल द्रविड़ से बात करनी चाहिए। उनके पास इसका अच्छा प्लान होगा। वर्ल्ड कप की शुरुआत तक अपने पुराने फॉर्म में फिर से वापस लौटने के लिए विराट को द्रविड़ से जरूर सलाह लेनी चाहिए।
जिम्बाब्वे दौरे का नहीं है कोई खास फायदा
जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम में चयनित न होने पर विराट कोहली का कोई नुकसान नहीं है। स्कॉट स्टायरिस ने कहा कि वहां से कुछ खास हासिल नहीं होगा। वहां शतक लगाया जा सकता है जिससे विश्वास बढ़ सकता है पर इससे कोई खास फायदा नहीं होगा। स्टायरिस ने विराट कोहली के बारे में कहा कि वह आज भी कोहली को भारतीय टीम का सबसे जरूरी और महत्त्वपूर्ण खिलाडी मानते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved