img-fluid

चिलचिलाती धूप से दिन में गर्माहट

February 08, 2023

  • 10 फरवरी से फिर लौट सकती है ठंड

भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम खुशनुमा हो चला है। शाम के वक्त मौसम में गुलाबी ठंड देखने को मिल रही है। लोग ऐसे मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं। दरअसल इस समय लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत है, जो कि अगले कुछ दिन और बरकरार रहने वाली है। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 10 फरवरी से एक बार फिर तेज सर्दी का दौर आ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, इस महीने पारे में उतार-चढ़ाव चलता रहेगा। प्रदेश के अधिकतर शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है। इनमें राजधानी भोपाल सहित धार, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा, खरगोन, राजगढ़, दमोह, नरसिंहपुर, सागर और सतना शामिल हैं। हालांकि नर्मदापुरम में सबसे कम तापमान 6.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबकि सागर में न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा रहा।

फिर लौटेगी ठंड
मौसम विभाग जबलपुर के प्रभारी जॉन जैकब ने बताया कि प्रदेश के कुछ शहरों में 7 फरवरी (मंगलवार) को रात और सुबह के समय हल्की ठंड बनी रहेगी। हालांकि दिन के पारे में बढ़ोतरी का क्रम जारी रहेगा। आने वाले दो दिनों यानी 8 और 9 फरवरी को दिन और रात दोनों में ही सर्दी का असर कम होगा। साथ ही इसके बाद कड़ाके की ठंड का दौर फिर से शुरू होगा।


इन शहरों में रात पारा 10 डिग्री से कम
मध्य प्रदेश के जिन शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा, उनमें पचमढ़ी में 6.6 डिग्री, रीवा 8.6 डिग्री, बैतूल और रायसेन में 8.8 डिग्री, उमरिया में 8.9, मंडला में 9.0 और छिंदवाड़ा में 9.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

दोपहर के समय चुभन वाली धूप
मौसम विभाग के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के गुजरने के बाद हवा सीधी उत्तर से आ रही है। जिससे वातावरण में नमी कम हो गई है और बादल भी नहीं है। हालांकि दोपहर के समय तेज हवा नहीं है। इन्हीं कारणों से आसमान साफ रहा और दोपहर के समय धूप में चुभन बनी रही। इसी चिलचिलाती धूप से दिन में कई शहरों के पारे में बढ़ोतरी हो गई है। मंडला, दमोह, राजगढ़, उज्जैन, खजुराहो, सागर, सीधी और उमरिया में तो पारा 30-31 डिग्री के पार चला गया है। एमपी के महानगरों के मौसम में भी दिन के समय गर्माहट आ गई है।

Share:

एक साल में गायब हो गए 25 हजार पक्षी

Wed Feb 8 , 2023
पक्षियों की संख्या में 43 फीसदी की गिरावट भोपाल। भोज ताल में पाई जाने वाली स्थानीय और प्रवासी पक्षियों की संख्या में इस साल 43 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है। भोज वेटलैंड विंटर बर्ड काउंट 2022-23 में 155 प्रजातियां पाई गई हैं। इसके साथ ही पक्षियों की संख्या 30 हजार के आसपास है, जबकि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved