img-fluid

दो दिन बाद पड़ेगी झुलसाने वाली गर्मी

March 27, 2022

  • हवाओं के चक्रवात के कारण अरब सागर से आ रही हवाओं से प्रदेश में नमी

भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज पिछले दो-चार दिनों से ठंडा शुष्क है, हवाओं के चक्रवात के कारण अरब सागर से आ रही हवाओं से प्रदेश में नमी छा गई है, इस कारण दोपहर को छोड़कर सुबह शाम लोगों को गर्मी से कुछ राहत महसूस हो रही है, लेकिन दो दिन बाद फिर मौसम करवट लेगा और झुलसाने वाली गर्मी का सामना करना किसी चुनौती से कम नहीं होगा। आपको बतादें कि एक सप्ताह पहले गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया था, हर दिन तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी होने के कारण तापमान 42 डिग्री के पार चला गया था, लेकिन अब हवाओं के चक्रवात से तापमान में कुछ कमी आई है, अभी प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम चल रहा है। वहीं मौसम विभाग ने भी शुष्क मौसम रहने की जानकारी दी है, इससे साफ पता चल रहा है कि एक दो दिन तो मौसम ऐसा ही रहेगा, लेकिन इसके बाद फिर से मौसम में बदलाव आएगा।




मई-जून में ऐसी पड़ेगी गर्मी
जिस प्रकार मार्च के महीने में गर्मी ने कहर ढहाया है, उस हिसाब से साफ पता चल रहा है, मई-जून में तापमान 45 डिग्री से पार रही रहेगा, जानकारों की माने तो जिस प्रकार इस बार रिकार्ड तोड़ ठंड पड़ी थी, उसी प्रकार गर्मी भी अपना रिकार्ड तोड़ेगी, इसलिए आप गर्मी के कहर से बचने के प्रयास अभी से शुरू कर दें, ताकि आप भी स्वस्थ रहें। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले दो दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा रहेगा। क्योंकि मौसम पर तीन अलग-अलग सिस्टम का प्रभाव हो रहा है, इस कारण लू से राहत मिल रही है। इसके अलावा एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिमी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में भी सक्रिय है। इसी प्रकार मध्य महाराष्ट्र पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना है। जिससे अरब सागर से नमी आ रही है।

Share:

एक किलोवाट का कनेक्शन नहीं तो नहीं मिलेगा बिजली बिल में छूट

Sun Mar 27 , 2022
पहले 60 प्रतिशत राशि जमा करवा ली, अब इसे बिलो में क्रेडिट करेंगे भोपाल। बिजली कंपनी राज्य शासन के आदेश पर फिर से बिजली बिल माफी की योजना शुरू करने जा रही है। जिसमें कोरोना काल में होल्ड की गई बिलों की राशि में से जो 60 प्रतिशत राशि लोगों से जमा करवाई गई थी, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved