img-fluid

झुलसा देने वाली गर्मी..श्रद्धालुओं के लिए नेट लगाई

April 03, 2022

उज्जैन। ग्लोबल वार्मिंग के कारण इस साल मार्च के महीने में ही झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है। अभी अप्रैल महीना शुरु ही हुआ है और न्यूनतम और अधिकतम तापमान का अंतर 21 डिग्री तक पहुँच गया है। इसे देखते हुए महाकाल मंदिर से हरसिद्धि तक श्रद्धालुओं के लिए नेट लगाई गई है। उल्लेखनीय है कि महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखते हुए मंदिर समिति ने आम श्रद्धालुओं का प्रवेश हरसिद्धि से बेरिकेट्स लगाकर व्यवस्था की थी। अभी भी श्रद्धालुओं को महाकाल दर्शन के लिए भीड़ बढऩे पर यहीं से कतार में लगना पड़ रहा है। इधर मार्च महीने में ही इस बार अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुँच गया था और अभी भी न्यूनतम और अधिकतम तापमान का अंतर 21 डिग्री तक बना हुआ है। दोपहर में अभी से झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है।



इसे देखते हुए महाकाल मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं को धूप से बचाने के लिए बेरिकेट्स के ऊपर छाया हेतु नेट लगवा दी है। इसके साथ ही सड़क पर मेट बिछाई गई है ताकि श्रद्धालुओं के पैर भी न जले। हालांकि बाहर से लगने वाली कतार के साथ-साथ मंदिर परिसर में भी श्रद्धालुओं के प्रवेश मार्ग पर मेट बिछाई गई है। पूर्व में गर्मी के दिनों में महाकाल मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं के पैर न जले इसके लिए मंदिर के कर्मचारियों द्वारा बिछाई गई मेट पर भी पाईप से पानी का छिड़काव किया जाता था। अभी यहाँ निर्माण कार्य चल रहे हैं इस कारण फर्श और मेट पर छिड़काव नहीं किया जा रहा।

Share:

मक्सी रोड पर भी लगेगा टोल टैक्स लगाने की तैयारी

Sun Apr 3 , 2022
सरकार के निर्णय के बाद एमपीआरडीसी जारी करेगा टेंडर अभी इंदौर रोड पर हो रही वसूली उज्जैन। शहर से बाहर जाने वाले प्रमुख मार्गों में से अभी इंदौर रोड पर वाहन चालकों से टोल टैक्स वसूली हो रही है। जल्द ही अब मक्सी रोड पर भी लोगों को टोल टैक्स चुकाना होगा क्योंकि सरकार ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved