img-fluid

घर के बगल में खड़ी स्कूटी को लगाई आग,मामला दर्ज

February 24, 2022

जबलपुर।पनागर थानांतर्गत (पनागर थानांतर्गत ) बैल बाजार पड़ाव के पास बीतीरात घर के बगल में खड़ी स्कूटी को किसी ने आग लगाकर खाक (Scooty was set on fire by someone) कर दिया । पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज (Case registered against accused) कर, जांच में लिया है।



थाना प्रभारी पनागर आर के सोनी ने बताया कि साहिल जैन उम्र 19 वर्ष निवासी बैल बजार पड़ाव ने शिकायत दर्ज कराई है कि रात लगभग 11.30 बजे खाना खाकर सो गया था। उसकी स्कूटी एक्सिस क्रमांक एमपी 20 एस एन 4083 घर के बगल की कुलिया में खड़ी थी,जहाँ से धुंआ घर के अंदर आया तो उसकी नींद खुली। खिड़की से देखा तो घर के बगल में खड़ी उसकी एक्सिस जल रही थी। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी एक्सिस गाड़ी मे आग लगा दी, जिससे स्कूटी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। उसने परिवार जनों के साथ मिलकर आग बुझाई । पुलिस पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।

 

Share:

भारत के इस गांव में होता है सबसे पहले सूर्योदय, जानिये इस ख़ूबसूरत जगह के बारे में

Thu Feb 24 , 2022
डोंग। अगर आपको प्रकृति के रूप में भगवान् का प्यार देखना है, तो सूर्योदय के दर्शन करें। सच में दिन की शुरुआत अगर धरती पर पड़ने वाली किरणों से हो, तो पूरा दिन स्वस्थ और ताजगी (healthy and fresh) बना रहता है, इसलिए सुबह जल्दी उठ कर सैर करने की सलाह दी जाती है। यह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved