उज्जैन। उज्जैन शहर की सड़कों पर भी जल्द ही सीएनजी से स्कूटर चलाए जा सकते है। अभी इंदौर में स्कूटरों में सीएनजी फिट करने की टेस्टिंग चल रही है, इसलिए संभावना है कि उज्जैन में भी इसकी शुरूआत जल्द ही हो सकती है। गौरतलब है कि शहर में अधिकांश लोग अपनी कारों को सीएनजी या एलपीजी से ही चला रहे हैं लेकिन अब जल्द ही स्कूटर में भी ये लगाने की शुरुआत होने की संभावना बनी हुई है। सीएनजी फिट करने वाले कुछ गैरेज संचालकों ने बताया कि एक स्कूटर में एक-एक किलो गैस क्षमता वाले दो सिलेंडर डिग्गी में लगेंगे। एक किलो गैस में स्कूटर 90 किमी चलेगा। किट लगाने में 21 हजार 500 रुपए का खर्च आएगा। बड़ी वजह है कि भारत सरकार के परिवहन मंत्रालय ने भी एलपीजी और सीएनजी से स्कूटर चलाने की गाइडलाइन जारी कर दी है।
पेट्रोल के बढ़ते भाव से परेशान
यहां उल्लेखनीय है कि पेट्रोल के भाव दिनों दिन बढ़ रहे है और ऐसी स्थिति में वाहनों को चलाना मुश्किल हो गया है। यदि इंदौर की तरह ही उज्जैन में भी सीएनजी से स्कूटर चलने लगे तो पेट्रोल के कारण जेब पर होने वाले आर्थिक बोझ से भी लोगों को छुटकारा मिलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved