मंदसौर। स्थानीय सर्किट हाउस (local circuit house) के पास हुए गुरुवार को हुए सडक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यहां एक एक्टिवा सवार को ट्राले (Activa rider trolley) ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना दर्दनाक (accident so painful) था कि मृतक के अलग-अलग हिस्से हो गए।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह प्रेम कॉलोनी निवासी जीवन लवाणी एक्टिवा से महू नीमच राजमार्ग स्थित राधा स्वामी सत्संग पंडाल गए थे। इसी दौरान वापिस लौटते समय पंडाल के सामने स्पीड में आ रहे एक ट्राले ने उनकी एक्टिवा को चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना विभत्स था कि मृतक के शरीर के हिस्से सडक पर खून से लथपथ अवस्था मेें बिखरे पड़े हुए थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं आरोपित ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मृतक मंदसौर के किराना व्यापारी थे।